मुंबई. 12 मार्च को अमेरिका के शहर लॉस एंजेलस में फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर्स आयोजित किया गया. 59वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीयों ने इतिहास रच दिया. इन अवॉर्ड्स में भारत के खाते में 2 ट्रॉफियां गिरीं. पहला ऑस्कर भारत की झोली में आया एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू से. इसके बाद दूसरा ऑस्कर भारत के लिए प्रोड्यूसर गुनीत मिंगा और कार्तिकी गोंजालविस लेकर आईं. दोनों की फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए सम्मानित किया गया. इस साल भारत के 8 लोगों ने ऑस्कर्स में खूब जलवा बिखेरा.
दीपिका पादुकोण: 59वें अकादमी पुरस्कारों में दीपिका पादुकोण को भी खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था. दीपिका ने ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में अवॉर्ड जीतने वाले गाने नाटू नाटू की लाइव पर्फोमेंस पेश की. ब्लैक ड्रेस में नजर आईं दीपिका पादुकोण ने भी अपनी अदाओं और खूबसूरती से महफिल लूट ली. इस साल ऑस्कर्स में भारतीय सिनेमा का खूब बोलबाला रहा. यहां भारत की फिल्मों को नॉमिनेट किया गया. साथ ही भारत की फिल्म आरआरआर की भी पूरी दुनिया में खूब चर्चा हुई.
म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी और लिरिक्स राइटर चंद्रा बोस: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी भी छाए रहे. अवॉर्ड लेने पहुंचे कीरावानी ने ट्रॉफी के साथ मीडिया के सामने भी खूब तस्वीरें खिंचाईं. इस गाने को लेकर कीरावानी की खूब तारीफ हुई. कीरवानी यह ऑस्कर्स विनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं गाने की राइटर चंद्रा बोस भी इस मौके पर अवॉर्ड समारोह में पहुंची. चंद्रा बोस ने भी ट्रॉफी रिसीव की और फोटो खिंचाई. चंद्रा बोस भारत की दूसरी लिरिक्स राइटर बन गईं हैं जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले गुलजार को स्लम डॉग मिलेनियर के गाने जय हो के लिए ऑस्कर्स दिया गया था.
प्रोड्यूसर गुनीत मूंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालविस: देश की गौरव प्रोड्यूसर गुनीत मिंगा और डायरेक्टर कार्तिकी की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को भी ऑस्कर्स से सम्मानित किया गया है. दोनों की ये जोड़ी भी अमेरिका पहुंची और अवॉर्ड रिसीव कर भारत का नाम रोशन किया है. महिला प्रोड्यूसर और महिला डायरेक्टर की फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिलना भारत के प्रगति की निशानी के साथ ही आने वाले समय के सुपरपावर की भी झलक देता है.
एसएस राजामौली: डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली के समय से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. बाहुबली के बाद बाहुबली-2 सुपरहिट रही थी. इसके बाद राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भी पूरी दुनिया में डंका बजा दिया था. ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि कहानी और एक्शन में भी काफी तालियां बटोरती रही. फिल्म ने ऑस्कर्स में भी एंट्री ली और गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इस गाने का लाइव प्रदर्शन भी ऑस्कर की स्टेज पर हुआ. इस गाने को मिले अवॉर्ड को रिसीव करने पहुंचे राजामौली पूरे फंक्शन के दौरान छाए रहे.
जूनियर एनटीआर और रामचरण: आरआरआर के दोनों लीड एक्टर रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर दोनों ही ऑस्कर्स में बन ठनकर भारत का गौरव बढ़ाते रहे. दोनों एक्टर्स को सम्मान के तौर अवॉर्ड सेरेमनी में बुलाया गया. दोनों एक्टर्स ने अपने डायरेक्टर राजामौली के साथ भी खूब पोज दिए. इसके साथ ही अवॉर्ड के साथ भी खूब तस्वीरें खिंचाई.