नई दिल्ली। एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए कुछ नई जानकारी वाला हो सकता है। आपका एंड्राइड फोन एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है लेकिन बहुत कम यूजर्स को इन फीचर्स के बारे में जानकारी होती है। इन स्मार्ट फीचर्स की मदद से आप अपने बहुत से कामों को आसान बना सकते हैं। चलिए कुछ नई और मजेदार एंड्राइड ट्रिक्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैंः
one-time messages का करें Google Messages app से सफाया
कई बार मैसेज ऐप में यूजर को ऐसे मैसेज मिलते हैं, जिनमें वन टाइम पासवर्ड भेजे जाते हैं। वन- टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल केवल एक ही बार होता है, जिसके बाद ये मैसेज यूसलैस हो जाते हैं। ऐसे में में ये मैसेज सेव्ड रह जाते हैं। आप Auto-delete OTPs after 24 hours.फीचर की मदद से इन मैसेज को एक ही बार में डिलीट कर सकते हैं।
Windows 11 पर चला सकते हैं एंड्राइड ऐप्स
विंडोस 11 में एंड्राइड ऐप्स रन करने की सुविधा मिलती है। Amazon Appstore की मदद से आप विंडोज़ 11 पर एंड्राइड ऐप्स आसानी से रन कर सकते हैं।
Incognito tabs पर लगेगा पक्का ताला
वैसे तो ब्राउजर में इनकोगनिटो टैब का इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए किया जाता है। इसकी हिस्ट्री रिकॉर्ड नहीं होती। ना ही इसमें यूजर को साइन इन करने की जरूरत होती है। खास बात ये है कि आप इनकोगनिटो टैब्स पर भी सुरक्षा का पक्का ताला लगा सकते हैं। इनकोगनिटो टैब्स पर फिंगरप्रिंट सेंसर से लॉक का ऑप्शन मिलता है।