नई दिल्ली। अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे दुनियाभर के लोगों को लगातार वापस भेजा जा रहा है. भारतीय नागरिकों को लेकर कई विमान अमेरिका से भारत आए हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भी जहाजों से वापस भेजा जा रहा है. दरअसल, ये सभी लोग डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे. हाल ही में खबर आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब निवेशकों को लुभाने के लिए 45 करोड़ में गोल्ड कार्ड वीजा देने का प्लान बनाया है, पर क्या आप जानते हैं कि डंकी रूट और 45 करोड़ खर्च करने के अलावा भी अमेरिका में एंट्री पाने के कई आसान तरीके हैं, जो वैलिड हैं? आइए उनके बारे में जानते हैं.
डंकी रूट क्या है?
पहले तो ये जान लेते हैं कि डंकी रूट आखिर क्या होता है, जिसके माध्यम से लोग अमेरिका पहुंच जाते हैं. दरअसल, डंकी रूट एक ऐसा खतरनाक और लंबा रास्ता होता है, जो कई देशों से होकर गुजरता है. जिन लोगों को अवैध रूप से अमेरिका जाना होता है, वो ऐसे ही किसी और देश से होते हुए अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करते हैं. हालांकि ऐसे लोगों को अपनी पहचान छिपानी पड़ती है और इसलिए वो ज्यादातर छिपकर ही रहते हैं. विदेश भागने वाले लोग अक्सर इसी डंकी रूट का इस्तेमाल करते हैं.
वैलिड तरीके से कैसे जाएं अमेरिका?
अमेरिका जाने का सबसे वैलिड तरीका तो ये है कि आपको वीजा लेना पड़ेगा, लेकिन ये इतना आसान नहीं होता, क्योंकि अमेरिका के वीजा नियम इतने कड़े हैं कि किसी को भी आसानी नहीं मिलती. हालांकि अगर आपके पास टेक्निकल या इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आपको अमेरिका में काम करने के लिए एच-1बी वीजा मिल सकता है. दरअसल, अमेरिका हर साल टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के लिए 65 हजार एच-1बी वीजा जारी करता है.
स्टडी वीजा भी है आसान तरीका
अमेरिका अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी वीजा भी जारी करता है, जिसके जरिए भारत या अन्य देशों के छात्र वहां जाकर पढ़ाई कर सकते हैं. अमेरिका में पढ़ाई के लिए F-1 वीजा की जरूरत होती है. इसी के जरिए विदेशी छात्र अमेरिका की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में फुलटाइम पढ़ाई कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें अपने बैंक अकाउंट्स का स्टेटमेंट भी देना होगा कि उनके पास पढ़ाई के लिए पर्याप्त पैसा है या नहीं.
स्कॉलरशिप के जरिए भी जाते हैं छात्र
अगर किसी विदेशी छात्र को अमेरिका में पढ़ाई करनी है तो स्कॉलरशिप के जरिए भी वह वहां जा सकता है. दरअसल, अमेरिका की कई यूनिवर्सिटीज विदेशी छात्रों को स्कॉलरशिप देती हैं और पढ़ने के लिए अपने यहां बुलाती हैं. इस स्कॉलरशिप की मदद से छात्र आराम से अमेरिका जा सकते हैं और बिना किसी खर्च के वहां रहकर पढ़ाई कर सकते हैं.