नई दिल्ली: लोग अपनी गाढ़ी कमाई में से कुछ न कुछ जरूर बचत करना चाहते हैं ताकि जरूर के वक्त उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलना पड़े। अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ बचत कर उसे ऐसे सुरक्षित जगहों पर निवेश करना चाहते हैं जहां आपको तगड़ा ब्याज और बढ़ियां रिटर्न मिल सके।
इसके लिए आपको कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। आप अपने घर के पास ही किसी पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाकर अपना पैसा जमा या फिर निवेश (Post Office Saving Scheme) कर सकते हैं। दरअसल देश के लगभग सभी गांव में पोस्ट ऑफिस है। ऐसे में देश के आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर पोस्ट ऑफिस ने कई सेविंग प्लान चला है, जिसमें ग्राहकों को हाई इंटरेस्ट रेट्स के मैच्योरेटी पर अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है। ये आइये हम जानते हैं पोस्ट ऑफिस के उन सुपर हिट स्कीम्स के बारे में।
पोस्ट ऑफिस की सुपर हिट सेविंग स्कीम्स
सुकन्या समृद्धि योजना
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। आप इस योजना के तहत अपनी लडली का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना के तहत बच्ची की अधिकतम उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के एक बेहतरीन योजना है। इसमें निवेशकों के 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट भी एक बढ़ियां सेविंग स्कीम है। इसके तहत निवेशकों को अधिकतम 5 साल की अवधि पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। जबकि तीन साल के लिए 7, दो साल के 6.9 और एक साल के लिए 6.8 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलता है।
किसान विकास पत्र
किसानों के लिए विकास पत्र स्कीम एक बेहतरीन योजन है। अगर आप किसान है तो आप पोस्ट ऑफिस में भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत निवेशकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। एक आंकलन के मुताबिक इस योजना के तहत निवेशकों की जमा राशि करीब 10 साल में डबल हो जाती है।
मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम डाक घर की एक लोकप्रिय योजना है। इसके तहत निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जबकि सीनियर सिटीजन्स को इस स्कीम के तहत 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है।
महिला सम्मान बचत योजना
महिलाओं को आर्थिक रुप से आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है महिला सम्मान बचत योजना। इस स्कीम के तहत महिलाएं पोस्ट ऑफिस में भी अपना खाता खुलवा सकती हैं। इसमें महिलाओं को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम
पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम के तहत खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें जमकर्ताओं को जमा राशि पर 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।
आरडी पर मिलता है तगड़ा इंटरेस्ट
पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) खाते तहत की पैसे जमा कराए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आरडी (RD) खाते पर 6.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
सेविंग अकाउंट पर भी मिलता है बढ़िया ब्याज
इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस अपने सेविंग खाते धारकों को उनकी जमा राशि पर 4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।