नई दिल्ली: भारत -पाकिस्तान टेंशन के चलते लगे ब्रेक के बाद IPL 2025 तो फिर से शुरू होगा, मगर उससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नदारद रह सकते हैं. मतलब वो खेलते दिख सकते हैं, इसकी संभावना कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि मिल रही जानकारी के मुताबिक उन पर वापसी का कोई दबाव भी नहीं है. भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालात बन जाने के बाद IPL 2025 को स्थगित कर दिया गया. नतीजा ये हुआ कि कई सारे विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई भी शामिल रहे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापस घर लौटने के बाद अब खबर है कि वो शायद ही IPL 2025 में आगे खेलने के लिए वापस लौटें.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर वापसी का दबाव नहीं
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल में आई कमी के बाद BCCI फिर से IPL को शुरू करने पर विचार कर रही है. ऐसी जानकारी है कि 16 मई से लीग के बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन किया जा सकता है. पहले लीग 25 मई को खत्म होनी थी. लेकिन, अब ऐसी भी खबर है कि उसे 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है. खबर ये भी है कि IPL 2025 के फिर शुरू से होने पर उसमें खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर दबाव नहीं होगा.
WTC फाइनल है वजह!
अब सवाल है कि IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उसमें खेलते क्यों नहीं दिख सकते? तो इसकी एक बड़ी वजह WTC का फाइनल है. ऑस्ट्रेलिया को 11 जून को इंग्लैंड की जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल खेलना है. इसके लिए उसे 6 जून को इंग्लैंड रवाना होना है. माना जा रहा है कि यही वो वजह है जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2025 में आगे खेलते नहीं दिखेंगे.
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से खिलाड़ियों को फिलहाल 25 मई तक की ही NOC दी गई है. यानी आगे की NOC के लिए उन्हें फिर से अप्लाई करना पड़ेगा.
किस टीम में कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?
हालांकि, उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL 2025 के शुरू होने के बाद खेलने की उम्मीद की जा सकती है, जो WTC फाइनल का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. आइए पहले एक नजर डालते हैं IPL 2025 की फ्रेंचाइजियों में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में.
पंजाब किंग्स- मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल (बाहर), मिच ओवन ( अब तक जॉइन नहीं), जोस इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
चेन्नई सुपर किंग्स- नाथन एलिस
दिल्ली कैपिटल्स- मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर
कोलकाता नाइट राइडर्स- स्पेन्सर जॉनसन
लखनऊ सुपर जायंट्स- मिचेल मार्श
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- जोश हेजलवुड, टिम डेविड
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, एडम जंपा ( बाहर)
कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अब नहीं दिखेंगे?
IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कुल संख्या 16 है. उनमें से एक ने अभी तक टीम को जॉइन नहीं किया है. वहीं दो इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. जबकि बाकी बचे 14 खिलाड़ियों में 5 के नहीं लौटने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं. दूसरे उनमें से कुछ ने खुद से भी नहीं लौटने के संकेत दिए हैैं. मगर बाकी के 9 खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद की जा सकती है.