रुड़की l कोरोना के कहर के बीच सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए बीेते दिनों शासनादेश जारी किय़ा था। गाइडलाइन के अनुसार राज्य में कोई भी इंटर/ डिग्री कॉलेज नहीं खोला जाएगा और ना ही किसी छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज बुलाया जाएगा। क्लास भी अगर चलानी है तो ऑनलाइन होगी और जो परीक्षा कराई जानी है वह भी ऑनलाइन कराई जा सकती है लेकिन इस बीच देखा गया कि जो डिग्री कॉलेज हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं वह छात्र छात्राओं की परीक्षा ऑफलाइन कॉलेज में बुलाकर करा रहे हैं जहां पर देखा जा रहा है कि जो छात्र छात्राएं परीक्षा खत्म हो जाने के बाद कॉलेज के गेट के बाहर खड़े हैं। उनको कोरोना का कोई डर नहीं है। छात्र-छात्राएं खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है। कोरोना को लेकर राज्य में हालात खराब है। स्कूल कॉलेज बंद कराए गए हैं लेकिन कई कॉलेज गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। लगातार छात्र छात्राओं को कॉलेज बुलाकर परीक्षा कराई जा रही है और खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आपको बता दें कॉलेज परिसर में मीडिया के पहुंचने के बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे रुड़की तहसीलदार ने कॉलेज की प्राचार्य को निर्देशित किया और कहा कि अभी कॉलेज को बंद किया जाए और जो परीक्षा कराई जा रही है. वह आज से ही बन्द हो जानी चाहिए. वहीं एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि अगर ऐसा कोई कॉलेज आगे करेगा तो उसके खिलाफ SOP के अनुसार जो भी कार्यवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी।