नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में कई अपडेट आए हैं और आने वाले समय में यूजर्स के लिए और भी कुछ आने वाला है। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आने वाले समय में WhatsApp Update में खास कॉन्टेक्ट्स से निजी जानकारी छिपाना, एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन में चैट ट्रांसफर करना, डिसअपीयरिंग चैट सेटिंग को कस्टमाइज करना और हाई रेजोल्यूशन में फोटो भेजने की कैपेबिलिटी शामिल है।
हाई क्वालिटी वॉट्सऐप फोटो: वॉट्सऐप (WhatsApp) के 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं जिसकी बदौलत यह दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। यानी कि वॉट्सऐप के सर्वर पर लोड काफी ज्यादा है।
वॉट्सऐप वीडियो और फोटो जैसे मीडिया को कंप्रेस करने के लिए काम करता है, जिससे सिस्टम क्रैश न हो और मैसेज आसानी से एक दूसरे तक पहुंचे। हमने पहले ही बताया है कि वॉट्सऐप फिलहाल यूजर्स को तीन मोड बेस्ट क्वालिटी, डाटा सेवर, ऑटो के बीच एक ऑप्शन देने के लिए काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल वे सर्विस पर हाई क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो भेजने के लिए कर सकते हैं।
वाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज में सुधार: वॉट्सऐप ने हाल ही में वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के लिए व्यू वन्स मैसेज पेश किया था। पहले इन्हें लॉन्च किया था और अब कंपनी अपनी फंक्शनैलिटी का विस्तार करने के बाद बेहतर करना चाहती है।
यूजर्स वर्तमान में चैट में मैसेज का ऑप्शन चुन सकते हैं और ग्रुप एक हफ्ते बाद गायब हो जाते हैं। WABetaInfo ने साफ किया था कि यूजर्स को भविष्य में अपडेट में इसे कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिल सकती है। यूजर्स सभी नई चैट के लिए डिफॉल्ट तौर पर वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑटोमेटिकली गायब करने में सक्षम हो सकते हैं और नई सेटिंग के जरिए भविष्य में अपडेट आ सकता है।
कॉन्टेक्ट प्राइवेसी कंट्रोल में सुधार: WhatsApp पहले से ही यूजर्स को अपने प्रोफाइल के कुछ पार्ट जैसे कि उनकी प्रोफाइल पिक्चर, अबाउट, स्टेटस और उनके लास्ट सीन स्टेटस को माय कॉन्टैक्ट्स, एवरीवन और नोबडी में करने की अनुमति देता है। बताया जा रहा है कि अब कंपनी उस फीचर में सुधार पर काम कर रही है जो यूजर्स को खास कॉन्टेक्ट्स के लिए अपना लास्ट सीन, अबाउट, स्टेटस और प्रोफाइल पिक्चर दिखाने की मंजूरी देगा। नाम से ही साफ होता है कि यह फीचर इस लिस्ट में जोड़े गए कॉन्टेक्ट से प्रासंगिक प्रोफाइल जानकारी छिपाएगाे।
स्टिकर के तौर पर फोटो भेजना: यह ऐप में होने वाले सबसे छोटे बदलावों में से एक है, लेकिन यह शानदार पैक है। प्लेटफॉर्म पर स्टिकर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसको देखते हुए कि यह यूजर्स के लिए काफी ज्यादा जरूरी साबित हो सकता है।
वॉट्सऐप अब एक नए बटन के सात ऐप पर स्टिकर के तौर पर फोटो भेजने की क्षमता पर काम कर रहा है। ऐप में एक फोटो भेजने की प्रयास करते हुए कैप्शन बार पर नजर आता है। यह फोटो को रेगुलर फोटो की जगह स्टिकर के तौर पर भेजेगा। यह ऐप के आने वाले वर्जन में वॉट्सऐप पर आने की उम्मीद है। यह डेस्कटॉप ऐप के लिए भी आ सकता है।
खबर इनपुट एजेंसी से