पटना : आईपीएस शिवदीप लांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा हो भी क्यों नहीं, काम ही ऐसा किया है। चौकीदार और महिला सिपाही से थाने के नए भवन का उद्घाटन जो कराया है, वह भी हाथ पकड़कर। अगर एक आलाधिकारी छोटे कर्मचारी के कंधे पर हाथ रखकर कहे कि आइये आप थाने के नए भवन का उद्घाटन कीजिए, तो सोचिए उस वक्त कर्मचारी के मन में क्या चल रहा होगा। ऐसा नहीं है कि शिवदीप लांडे पहली बार चर्चा में हैं, इससे पहले भी वे अपने काम करने के अंदाज से चर्चा में रहे हैं।
जब शिवदीप लांडे रोहतास का एसपी बनाया गया था, उस वक्त जिले में बालू और पत्थर माफिया बेलमाग थे। शिवदीप लांडे जब रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले उन्होंने बालू और पत्थर माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला था। इस दौरान उन पर हमला भी हुआ था, बावजूद इसके कई माफियाओं को उन्होंने दबोच कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
लहरिया कट बाइकर्स के छुड़ाए थे छक्के
यही नहीं, शिवदीप लांडे जब पटना के सीटी एसपी थे, उस वक्त कुछ समय के लिए ट्रैफिक एसपी का प्रभार था। उस वक्त पूरा पटना लहरिया कट बाइकर्स से परेशान था। तब शिवदीप लांडे ने सड़क पर खुद खड़े होकर मुहिम चलाई। लांडे को देखते ही लहरिया कट बाइकर्स के छक्के छूटने लगे थे।
ओढ़नी ओढ़ कर रिश्वत लेने के आरोप में इंस्पेक्टर को दबोचा
साल 2015 में शिवदीप लांडे पटना के सिटी एसपी हुआ करते थे। उस वक्त शिवदीप लांडे को फोन पर जानकारी मिली कि पटना में यूपी पुलिस के एक दारोगा घूस ले रहे हैं। अपनी पहचान छिपाने के लिए लांडे ओढ़नी ओढ़ कर निकले और इंस्पेक्टर सर्वचंद को रिश्वत लेने के आरोप में डाकबंगला पर पकड़ लिया। हालांकि बाद में सबूत नहीं होने के कारण इंस्पेक्टर छोड़ दिया गया था।
लड़कियां हैं इस सुपरकॉप की फैन
बिहार की लड़कियां खासकर पटना की तो इस IPS अधिकारी की फैन हैं। राजधानी पटना में एक राह चलती लड़की को कुछ लोग परेशान कर रहे थे। इसके बाद उक्त लड़की ने तुरंत शिवदीप लांडे को कॉल किया। शिकायत के चंद मिनटों के बाद शिवदीप लांडे मौके पर पहुंचे और लड़की को बचा लिया। हालांकि बदमाश वहां से भाग निकले।
5 साल बाद बिहार लौटे हैं शिवदीप लांडे
बता दें कि शिवदपी लांडे 5 साल बाद बिहार लौटे हैं। इस वक्त वे कोसी रेंज के डीआईजी हैं। इससे पहले वे मुंगेर, सहरसा, रोहतास और पटना में बतौर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर वे अक्सर चर्चा में बने रहते थे। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर तैनात थे, तब वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गृह राज्य महाराष्ट्र चले गए थे।