रीवा: मध्य प्रदेश में कुछ समय पहले ही लोक सभा चुनाव संपन्न हुए। भाजपा ने सभी 29 सीटों पर एक तरफा जीत दर्ज की। ऐसी एक सीट थी बघेलखंड की रीवा लोक सभा सीट, यहां से जनार्दन मिश्रा ने एक तरफा जीत दर्ज कराकर सासंद पद अपने नाम कर लिया है। जनार्दन मिश्रा अक्सर अपनी गतिविधियों के कारण चर्चा में बने रहते हैं।
अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने स्वच्छता अभियान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। रीवा सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे वो एक घर के गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करते नजर आ रहे है। यह वीडियो मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा गांव का है। उन्होंने इस तरह से सफाई करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पहले भी वो एक बार स्कूल का गंदा टॉयलेट को साफ कर काफी सुर्खियों में आए थे।
दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग हुए थे बीमार
रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का सुर्खियों के साथ पुराना नाता है, वे कभी किसी विवादित बयान को लेकर या फिर सफाई अभियान को लेकर हो, चर्चाओं में रहते ही हैं। रीवा सांसद जनार्दन ब्रश और झाड़ू से गंदे टॉयलेट को अपने हाथों से रगड़ कर साफ कर रहे है। दरअसल यह वीडियो मऊगंज जिले के ग्राम डूंडा गांव का है। हाल ही में यहां के दो दर्जन से ज्यादा लोग दूषित पानी पीकर बीमार हुए थे। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मंगलवार को उन लोगों से मिलने गांव गए थे। जहां पर उन्हे एक घर का टॉयलेट काफी गंदा दिखा। जिसके बाद उनसे रहा नही गया। उन्होंने गंदगी की परवाह किए बिना मास्क लगाकर ब्रश और झाड़ू लेकर अपने हाथों से ही टॉयलेट को रगड़ रगड़ कर साफ करके चमका दिया।
नहीं ली किसी की मदद
इस काम में उन्होंने किसी की मदद नही ली। खुद से पूरे काम को अंजाम दिया। यह देख आज पास मौजूग लोग चौक गए। सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगो को सफाई रखने की नसीहत दी। उनका इस तरह का सफाई करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।