नई दिल्ली। ट्विटर से एक्स बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरह के वीडियोज देखते होंगे। कई बार ये क्लिप्स इतने नेगेटिविटी से भरे होते हैं कि आपके दिमाग पर सीधेतौर पर इन सबका असर होता है। कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अच्छी और पॉजिटिव चीजों के लिए इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। सिर्फ ट्विटर पर डिपेंडेंसी का असर आपकी डेली लाइफ पर बुरा भी हो सकता है।
ऐसे में चलिये आपको बताते हैं कि ट्विटर के अलावा आपके पास सोशल मीडिया के क्या ऑप्शन मौजूद हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर आप कई तरह की नई-नई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इनसे न सिर्फ आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस शानदार होगा, बल्कि आप रोजाना अच्छी और बढ़िया चीजें भी एक्सप्लोर कर सकेंगे।
‘खुल के’ से करें इजहार
सबसे पहले बात करते हैं ट्विटर के शानदार विकल्प खुल के की। साल 2023 में इसे भारत में लॉन्च किया गया था। ये कोई आम ऐप नहीं है बल्कि जेन्जी के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इसका फोकस कई सारे टॉपिक्स पर है। इसके जरिये आप ऑडियो विजुअल कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं। चाहे फिर क्लाइमेट चेंज के बारे में हो या फिर खुल के कोई फैसला लेने के बारे में, सेंसरशिप फ्री ये स्पेस आपको प्रोटेक्ट करता है।
लोगों की पसंद है ‘रेडिट’
ग्लोबल लेवल पर सबसे मशहूर ऐप्स में से एक, Reddit को लोग काफी पसंद करते हैं। रेडिट पर लोग न सिर्फ अपना एक्सीपीरियंस शेयर करते हैं बल्कि ये काफी नई चीजों को सीखने के लिए भी शानदार है। जुनून से भरे लोगो के लिए, जो अपनी आवाज को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं, ये ऐप काफी शानदार है। रेडिट असली कनेक्शन बनाने के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है।
ट्विटर जैसा एक्सपरियंस देगा थ्रेड
अगर आप सोशल कम्यूनिकेशन में शामिल होने के लिए ट्विटर जैसा ही एक्सपीरियंस चाहते हैं तो थ्रेड्स आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। इंस्टाग्राम ने इस ऐप को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स टेक्स्ट अपडेट, फोटो अपडेट और यहां तक कि 5 मिनट के वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं। इसमें आप शानदार कंटेट डाल सकते हैं। इंस्टाग्राम के उलट इसमें मैसेजिंग नहीं की जा सकती मगर ये सार्वजनिक तौर पर अपने विचारों को शेयर करने वाला एक काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है।
शानदार है ब्लूस्काई
दूसरे ऐप्स के उलट ब्लूस्काई एक आशाजनक नया मंच है जिसका फोकस एक सोशल नेटवर्क बनाना है। इसका कंट्रोल किसी कंपनी नहीं बल्कि खुद यूजर्स के हाथ में है। ये एक खुला मंच है, जो एल्गोरिदम पर काम करता है। ये अभी लॉन्च नहीं हुआ है मगर लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्लब हाउस है मजेदार
अगर आपको कभी पॉडकास्ट का हिस्सा बनने का मन हुआ , वो भी लाइव ऑडियंस के साथ, तो ये आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। ड्रॉपृइन ऑडियो चैट के जरिये आप कंवर्सेशन में शामिल हो सकते हैं। क्लबहाउस ऑनलाइन और ऑफलाइन दूसरों से जुड़ सकते हैं। यही इसे एक अनूठा मंच बनाता है।