नई दिल्ली। कई वर्षों से हम कई तरह के फोन मॉडल्स देखते आए हैं। चाहें वो कोई फ्लिप फोन हो या फिर स्लाइड-आउट टाइप फोन हो। ज्यादा फोन काफी हद तक एक जैसे ही दिखते हैं। फर्क बस इतना होता है कि किसी का बटन दूसरी साइड होता है तो किसी की सिम ट्रे ऊपर या नीचे होती है। लेकिन कई बार फोन के अहम पहलुओं पर हम गौर नहीं कर पाते हैं। जी हां, एक ऐसा ही पहलू शायद आपकी नजर से भी बच गया हो।
क्या आपने कभी फोन के साइड्स पर दी गई लाइन्स को देखा है? अगर हां, तो क्या आपको पता है कि आखिर वो होता क्या है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर ये लाइन्स होती क्या हैं।
फोन के साइड्स पर दी गई इन लाइन्स का क्या मतलब है:
फोन के साइड्स पर दी गई इन लाइन्स का बहुत बड़ा महत्व है। ये एंटीना लाइन्स होती हैं। आजकल कई फोन्स में ये दिया जाता है। ये लाइन्स वास्तव में छोटी खिड़कियों के तौर पर काम करती हैं। लेकिन ये रोशनी के लिए नहीं बल्कि रेडियो वेब्स के लिए होती हैं। आपके फोन के इंटरनल ब्लूटूथ, वाई-फाई और LTE/5G एंटीना से जो वेब्स आती हैं वो आपके फोन को इंटरनेट से जोड़ती हैं। ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेबसाइट होती हैं जो आपके फोन को एक एक्चुअल कम्यूनिकेशन डिवाइस बनाती हैं।
हालांकि, सभी फोनों को इन लाइनों की जरूरत नहीं होती है। जो फोन पहले से ही प्लास्टिक से बने होते हैं वो रेडियो वेब्स के लिए काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं। इसी तरह, कांच रेडियो वेब्ट को अनुमति तो देता है लेकिन प्लास्टिक की तरह आसानी से नहीं। अब आते हैं ग्लास बैक वाले फोन जिनमें ज्यादातर मेटल का फ्रेम होता है, जिनमें अभी भी कुछ छोटी एंटीना लाइनें होती हैं।
एंटीना लाइनें फोन डिजाइन के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं हैं। लेकिन ये आपके हाथ से ब्लॉक हो जाएं तो आपको नेटवर्क या इंटरनेट प्राप्त करने में परेशानी की समस्या आ सकती है। तो अगली बार जब आपको एक मजबूत इंटरनेट कनेक्शन नहीं मिलता है और अगर आपके फोन में ये छोटी लाइन्स मौजूद हैं तो आप ये सुनिश्चित करें कि आप उन्हें कवर नहीं कर रहे हैं। यही एक ऐसी चीज है जो आपके फोन को कैलक्यूलेटर से कहीं ज्यादा बनाता है।