नई दिल्ली : WhatsApp ने अपने यूजर्स की गोपनीया को ध्यान में रखते हुए तीन नए फीचर को रोल आउट किया है। लगातार हैकर्स द्वारा सोशल साइट्स को निशाना बनाता देख WhatsApp ने अपने यूजर्स को इनसे बचाने के लिए ये तीन नए फीचर्स को जारी किया है। ये नए फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को हैकर्स से अपना अकाउंट सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। इस फीचर का लाभ सभी WhatsApp यूजर्स ले सकते हैं। अब WhatsApp को किसी भी नए डिवाइस में लॉग इन करने के लिए पुराने डिवाइस की जरूरत होगी, जिससे हैकर्स अब आसानी से किसी का WhatsApp हैक नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें, कंपनी ने इसकी जानकारी चेंजलॉग के माध्यम से दी है। हालांकि इससे पहले इन फीचर्स को बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया था। इस फीचर के जरिये अब आप कॉमन ग्रुप्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं। इससे अब ग्रुप में कौन जुड़ सकता है और कौन नहीं इसका कंट्रोल ग्रुप के एडमिन के पास होगा।
WhatsApp के नए फीचर
एक पोस्ट के जरिए कंपनी द्वारा नए ग्रुप फीचर्स की जानकारी दी गई थी। इस फीचर्स में WhatsApp अकाउंट प्रोटेक्ट, डिवाइस वेरिफिकेशन और ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड को शामिल किया गया है। कंपनी की मानें तो इन तीनों फीचर की से वे आपके अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद लेगें। पहले आपको अपना WhatsApp अकाउंट किसी नए स्मार्टफोन में शिफ्ट करने के लिए केवल लॉगइन करना पड़ता था और आपका WhatsApp नए डिवाइस में शुरू हो जाता था। लेकिन अब इस फीचर के तहत आपको अपने पुराने डिवाइस पर वेरिफाई करने का मैसेज आएगा कि क्या आप अपना WhatsApp किसी नए डिवाइस पर शुरू करना चाहते हैं। इसके बाद आपके परमिशन के बाद ही यह नए डिवाइस पर शुरू होगा।
WhatsApp यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
इस फीचर के तहत आपको किसी कॉन्टैक्ट को उसके नाम से सर्च करने की भी सुविधा दी जा रही है। इसी के साथ आप यह भी जान पाएंगे की वह और किन-किन ग्रुप्स में शामिल है।
बना पाएंगे और बड़ा ग्रुप
इस फीचर की मदद से अब WhatsApp यूजर्स पहले से ज्यादा बड़ा ग्रुप भी बना सकते है। इसके तहत अब एक ग्रुप में आप 1,024 तक लोगों को जोड़ सकते हैं। यह फीचर से अब आपको बड़े ग्रुप बनाने में आसानी होग।