नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका पहला मैच टीम इंडिया ने दो विकेट से अपने नाम किया है. वहीं, दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 26 नवंबर को है. इस मैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए काल तो वहीं, भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
‘वार’ को तैयार यशस्वी
21 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने तेवर पहले मैच में ही दिखा दिए थे. हालांकि, इस मैच में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. उन्होंने मात्र 8 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के भी निकले. ऐसे में इस मैच में वह टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का काल बन सकते हैं.
‘द फिनिशर’ रिंकू करेंगे कमाल
टीम इंडिया के लिए फिनिशर के रूप में उभरते स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस मैच में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. बता दें कि रिंकू सिंह ने पहले टी20 में 14 गेंदों में नाबाद 22 रन की पारी खेली थी. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन नो बॉल के चलते शॉट काउंट नहीं हुआ और टीम इंडिया को 1 रन की मदद से जीत मिल गई थी. रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में कई मैच केकेआर को जिताकर फिनिशर के रूप में सेलेक्टर्स की नजरों में आए थे, जिसके बाद उन्हें टी20 टीम में जगह मिली थी. इस मैच में भी वह कंगारुओं का बैंड बजाते नजर आ सकते हैं.
‘डेथ स्पेशलिस्ट’ मुकेश कुमार की रहेगी अहम भूमिका
आईपीएल 2023 में मुकेश कुमार ने डेथ गेंदबाजी करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया. पहले टी20 मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन दिए थे. अब दूसरे टी20 में वह बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं.