नई दिल्ली: मेटा एआई को एक बड़ा अपडेट दिया गया है। इससे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने वाले यूजर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। बता दें कि मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया जा रहा है। ऐसे में इन तीनों प्लेटफॉर्म पर पहले के मुकाबले चैटिंग और वीडियो कॉलिंग करना आसान और मजेदार होने जा रहा है।
क्या दिखेंगे बदलाव
मेटा एआई चैटबॉट की मदद से इंस्टा, फेसबुक और वॉट्सऐप यूजर्स 22 भाषाओं में चैटिंग, वीडियो और वॉइस कॉलिंग कर पाएंगे। यह चैटबॉट नई लैंग्वेज के साथ प्रॉम्ट्स को एक्सेप्ट कर पाएगा। मतलब आप कोई लिखकर कमांड देगे, जिसका जवाब एआई चैटबॉट देगा। एआई चैटबॉट आपको जवाब आपकी लोकल लैंग्वेज जैसे हिंदी में भी दे पाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से नए इमेज जनरेशन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है।
ज्यादा लैंग्वेज का मिलेगा सपोर्ट
न्यूजरूम पोस्ट की मानें, तो मेटा चैटबॉट में नए फीचर्स दिए जाएंगे। इन सभी मेटा एआई फीचर को अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वॉडोर, मैक्सिको, पेरू और कैमरून में रोलआउट किया जाएगा।चैटबॉट फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इटैलियन, पुर्तगाल और स्पैनिश लैंग्वेज में काम करेगा। साथ ही आने वाले दिनों में मेटा एआई फीचर्स में नई भाषाओं को जोड़ा जाएगा।