नई दिल्ली: साल 2023 खत्म होने वाला है और अगले 15 दिनों के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही बीते साल के ट्रेंड्स भी सामने आ रहे हैं। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स और गेम्स की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में आईफोन यूजर्स की ओर से iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स और गेम्स की जानकारी दी गई है। आइए देखते हैं कि साल 2023 में कौन से ऐप्स और गेम्स सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए।
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए फ्री iPhone ऐप्स
लिस्ट में सबसे ऊपर चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का नाम है और इसके बाद क्रम से Instagram, Youtube, JioCinema, Google और Snapchat डाउनलोड किए गए। इस लिस्ट में क्रम से Google Pay, Gmail, Google Chrome और Facebook भी शामिल हैं।
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए पेड iPhone ऐप्स
आईफोन यूजर्स जिन ऐप्स के लिए सबसे ज्यादा भुगतान कर रहे हैं उनकी लिस्ट में DSLR Camera, pdf scanner – Wordscanner pro, Slow Shutter Cam, Forest: Focus for Productivity, FlipClock +, Logo Creator & Maker और Sticker Babai: Telugu Stickers शामिल हैं। इसके अलावा Fliqlo, Money Manager (Remove Ads) और Live Wallpapers & Backgrounds+ भी लिस्ट का हिस्सा हैं।
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए फ्री iPhone गेम्स
आईफोन यूजर्स ने साल 2023 में जो गेम्स सबसे ज्यादा डाउनलोड किए हैं, उनमें BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA (BGMI) सबसे ऊपर है। इसके अलावा Ludo King, Subway Surfers, Candy Crush Saga, 8 Ball Pool, Zupee: Play Real Money Games, Royal Match, Dr. Driving, Call of Duty: Mobile और Gardenscapes भी टॉप गेम्स की लिस्ट में हैं।
सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए पेड iPhone गेम्स
साल 2023 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले Hitman Sniper, Minecraft, RFS – Real Flight Simulator, MONOPOLY, Grand Theft Auto: San Andreas, Earn to Die 2, Bike Race Pro: Motor Racing, Shadow Knight Ninja Fight Game, Grand Theft Auto: Vice City और Driving Zone 2: Car Racing शामिल हैं।