रायपुर l छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दीपांशु काबरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले में ड्यूटी कर रही प्रेग्नेंट डीएसपी शिल्पा साहू की तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने शिल्पा के जज्बे को सलाम किया है। उसके बाद महिला डीएसपी की तस्वीर वायरल है। लोगों की सलामी भी उन्हें खूब मिल रही है।
तस्वीर दंतेवाड़ा DSP शिल्पा साहू की है
शिल्पा गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात हैं और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं.#CGPolice #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/SIsZdAvuOW— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 20, 2021
वहीं, कुछ लोग कोरोना काल में प्रेग्नेंट डीएसपी की ड्यूटी पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों को लगता है कि कोविड काल में ड्यूटी मां और पेट में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है। अब सोशल मीडिया पर आईपीएस दीपांशु काबरा को लोग सलाह देने लगे हैं कि सर, इन्हें तारीफ नहीं, इस दौर में छुट्टी चाहिए।
पति भी हैं डीएसपी
शिल्पा के पति का नाम देवांश सिंह राठौर है, वह भी डीएसपी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान देवांश ने बताया था कि हम दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी थी। बाद में दोनों की शादी हो गई। देवांश बताते हैं कि हम दोनों के बीच ट्यूनिंग काफी अच्छी है। जून 2019 में हम लोगों ने शादी की थी।
गौरतलब है कि पांच महीने की गर्भवती डीएसपी शिल्पा साहू छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में ड्यूटी कर रही है। वह कोरोना और कड़कड़ाती धूप के बीच अपनी टीम के साथ ड्यूटी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद लोग अधिकारियों को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें छुट्टी दे देनी चाहिए।