देहरादून l उत्तराखंड में आशा वर्कर्स को धामी सरकार ने खुशखबरी दी है। अब प्रदेश की आशा कार्यकत्रियों को 5 महीने तक 2-2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने इसको लेकर पूर्व में घोषणा की थी। अब आदेश जारी हो गए हैं। इसके लिए वित्त विभाग ने भी अपनी सहमति जता दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने आशा वर्कर्स को एक-एक टेबलेट देने की भी घोषणा की थी।
सीएम की उस घोषणा पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से कमान संभाली है। उन्हांेने कोरोना काल में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया है। उसके लिए उन्होंने बाकायदा अलग-अलग राहत पैकेज भी जारी किए हैं।
उन्हीं राहत पैकेजों का लाभ अब लोगों को मिलने लगा है। राहत पैकेज के तहत ही आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने, पांच माह तक दो-दो हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई थी। वित्त विभाग की स्वीकृति के साथ ही अब योजना के लाभ आशा कार्यकर्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगा।
खबर इनपुट एजेंसी से