अयोध्या. धार्मिकता के साथ-साथ भगवान राम की नगरी पर्यटन की दृष्टि से भी अब विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. इतना ही नहीं अयोध्या को अब सोलर सिटी के रूप में भी विकसित किए जाने की योजना परवान चढ़ रही है. बीते दिनों नगर निकाय चुनाव में संत समाज को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अयोध्या देश का पहला सोलर सिटी होगा.
सीएम योगी की घोषणा के बाद अब सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को विकसित करने की कवायद भी तेज कर दी गई है. इसके लिए प्रथम चरण में सरकारी भवनों पर सोलर पैनल स्थापित करने का काम भी शुरू किया जा चुका है. इस बीच कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी में सोलर पैनल लगा दिया है. साथ ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में भी सोलर पैनल लगाया गया है.
अयोध्या ‘सोलर सिटी’ के रूप में हो रही विकसित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि अयोध्या सोलर सिटी के रूप में जानी और पहचानी जाए. अयोध्या के जिला अधिकारी नीतीश कुमार की मानें तो सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को विकसित किया जाएगा. इसके लिए दो चरणों में कार्य होंगे जिसमें व्यक्तिगत लाभ अभ्यर्थी भी इस योजना में सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं.
बिजली का खर्च बचेगा
सोलर सिटी को लेकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि सूर्यवंश की नगरी जल्द ही सोलर सिटी के रूप में पूरे देश में जानी जाएगी. हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का स्वागत करते हैं.