नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव को फटकार लगाई है, उसका कहना है कि ‘हमदर्द के रूह अफजा के बारे में उन्होंने जो कुछ भी कहा है वो माफी के लायक नहीं है, ये बेहद ही गलत और कोर्ट की अंतरात्मा को झकझोरता है।’
न्यायमूर्ति अमित बंसल ने हमदर्द लैबोरेटरीज द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की, जिसमें बाब रामदेव पर उसके उत्पाद के खिलाफ अपमानजनक और सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि बाबा रामदेव ने इस बारे में अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने मीडिया में बयान दिया कि ‘उन्होंने किसी विशिष्ट ब्रांड या समुदाय का उल्लेख नहीं किया था। अब रूह अफज़ा वालों ने खुद पर ‘शरबत जिहाद’ ले लिया तो मैं क्या कर सकता हूं।’
वे ‘जिहाद’ कर रहे हैं: बाबा रामदेव
‘उनकी बातों से तो ऐसा ही लगता है कि वे ‘जिहाद’ कर रहे हैं। अगर वे इस्लाम के प्रति समर्पित हैं और मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं, तो उन्हें खुश होना चाहिए, मिर्ची क्यों लग रही है, फिलहाल मैं यही कहना चाहता हूं कि सनातनियों को सारी बातें पता होनी चाहिए।’
बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी “शरबत जिहाद” को लेकर बाबा रामदेव की कड़ी आलोचना की थी और उनके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि ‘बाबा रामदेव नफरत फैलाने का घृणित काम कर रहे हैं,ये सरासर गलत है।’
क्या है शरबत जिहाद?
दरअसल ये पूरा विवाद बाबा रामदेव के उस वीडियो से पैदा हुआ है, जो कि उन्होंने अपने ‘पतंजलि प्रोडक्ट्स’के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था। उस वीडियो में वो अपनी कंपनी के एनर्जी ड्रिंक की तारीफ करते हुए बता रहे थे कि उनकी कंपनी जो भी कमाती है, उसका पैसा वो गुरुकुल और शिक्षासंस्थानों पर खर्च होता है लेकिन एक लाल रंग का मीठा ड्रिंक जो कि सालों से मार्केट में हैं, वो एक टॉयलेट क्लीनर की तरह है , इसका पैसा मदरसे में लगता है। उन्होंने दावा किया था कि ये पेय हानिकारक हैं और जहर समान है।’
“शरबत जिहाद” से बचें आप लोग: बाबा रामदेव
वीडियो कैप्शन में भी बाबा की कंपनी की ओर से लोगों से अपने परिवारों को ऐसे उत्पादों से बचाने और इसके बजाय पतंजलि के उत्पादों को चुनने का आग्रह किया गया था। उन्होंने इस स्थिति को “शरबत जिहाद” करार दिया और इसकी तुलना “लव जिहाद” और “वोट जिहाद” से की थी।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, बाबा रामदेव हुए ट्रोल
जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था और लोग जमकर बाबा रामदेव की अलाोचना करने लगे थे तो वहीं हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया ने ‘पतंजलि फूड्स लिमिटेड’ के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।
‘हम विवादास्पद वीडियो वापस लेने का वादा करते हैं’
जिस पर सुनवाई करते हुई दिल्ली कोर्ट ने अब बाबा रामदेव को फटकार लगाई है। कोर्ट की टिप्पणी के बाद रामदेव के वकील राजीव नैयर ने कहा कि ‘हम अपने सारे विवादास्पद वीडियो वापस लेने का वादा करते हैं।’
तो वहीं अदालत ने बाब रामदेव को लिखित वादा देने का आदेश दिया कि ‘वह भविष्य में इस तरह के बयान जारी करने से परहेज करेंगे, वो अपनी पर्सनल सोच को इस तरह से थोप नहीं सकते हैं।’