नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम के साथ कोचिंग का कार्यकाल भी खत्म हो गया। अब टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश है। तलाश लगभग पूरी हो चुकी है क्योंकि टीम के नए कोच लगभग तय हो चुके हैं।
हेड कोच के लिए रेस में सबसे आगे नाम टी20 और वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का है। गंभीर आने वाले समय में टीम इंडिया के नए हेड कोच हो सकते हैं। लेकिन इस बीच गंभीर ने कोच बनने से पहले बीसीसीआई (BCCI) के सामने कुछ मांगे रखी हैं जहां पेंच फंसा नजर आ रहा है।
गंभीर ने BCCI के सामने रखी नई शर्त
रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर और BCCI के बीच पहले सैलरी को लेकर पेंच फंसा और उसके बाद सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर। टीम इंडिया के लिए सपोर्टिंग स्टाफ के लिए गौतम गंभीर अपने पसंद के लोग चाहते हैं। इसमें अब अभिषेक नायर और जहीर खान का नाम सामने आया है।
आईपीएल में साथ काम कर चुके हैं नायर और गंभीर
आपको बता दें कि अभिषक नायर गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इन दोनों के मार्गदर्शन में केकेआर ने इस साल आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं तो वह चाहते हैं कि अभिषेक नायर भी सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा रहें।
जहीर खान का नाम भी लिस्ट में शामिल
यहां आपको बताते चलें कि टीम इंडिया में जब भी कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया जाता है तो सपोर्टिंग स्टाफ भी नए शामिल किए जाते हैं। खास तौर से मुख्य कोच अपने पसंद के सपोर्टिंग के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करना चाहते हैं। यही कारण है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि उनके कार्यकाल में जहीन खान और अभिषेक नायर टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल रहें। गंभीर चाहते हैं कि पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनें। गंभीर और जहीर खान लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में कोचिंग स्टाफ के तौर पर भी इन दोनों की जोड़ी धमाल मचा सकती है।