आनंद अंकेला की रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश के शराब व्यापारियों ने मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद अब प्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। संगम ट्रेडर्स लिकर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है।
संगम ट्रेडर्स लिकर एसोसिएशन ने कहा है कि कोरोना काल में आम जनता और अपने कर्मचारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है।
गौरतबल है कि कल भी एसोसिएशन के सदस्यों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी। संगम ट्रेडर्स एसोसिएशन के जीएम हामिद का बयान आया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।