नई दिल्ली: Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद ही काम का फीचर रोलआउट किया है। इस नए फीचर की मदद से चैट करना अब पहले से काफी ज्यादा आसान होने वाला है। बता दें कि Meta लंबे समय से AI पर काम कर रहा है और अब ये फीचर Whatsapp यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
यह नया AI फीचर कई शानदार सुविधाओं के साथ आया है, जो कि आपकी चैट को और भी बेहतर बनाने का काम करेगा। Whatsapp में आए इस नए फीचर को Meta AI नाम दिया गया है। यह नया फीचर आपको किसी से भी आसानी से चैट करने की इजाजत देगा। इतना ही नहीं ये नया फीचर आपको चैट करते समय सुझाव और टिप्स देगा, जिससे आपकी बातचीत आसानी से और अच्छे से हो सकेगी।
कैसे कर सकेंगे Whatsapp के इस नए फीचर का इस्तेमाल
जब आप Whatsapp पर किसी चैट कर रहे होंगे, तो आपको Search Bar के पास एक AI का साइन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप AI चैट बॉक्स में पहुंच जाएंगे। यहां आप किसी सवाल का जवाब भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे या चैट करने के लिए इसकी मदद भी ले सकते हैं।
ये फीचर उन लोगों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है, जिन्हें चैट करते समय यह समझ नहीं आता है कि क्या लिखें और कैसे बात करें। Whatsapp का यह नया AI फीचर आपकी सीधे मदद करेगा और आपकी चैटिंग जर्नी को आसान बनाने का काम करेगा। हालांकि, कंपनी इसमें सुधार कर रही है। Whatsapp के इस नए फीचर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और यह उनके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना रहा है।
समय की बचत करने में मददगार है नया फीचर
यह नया AI फीचर Whatsapp में एक जरूरी अपडेट बताया जा रहा है, जो कि यूजर्स को बेहतर और स्मार्ट चैटिंग का ऑप्शन देता है। यह फीचर न केवल आपकी बातचीत को इफेक्टिव बनाता है, बल्कि आपके समय की भी बचत करता है। इसकी मदद से आपकी चैट को मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने में मदद मिलेगी।
Whatsapp का यह नया AI फीचर बताता है कि वह अपने यूजर्स की जरूरतों का ख्याल रखने के साथ ही उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। अगर आप भी इस नए फीचर का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसे जल्द से जल्द आजमाएं और अपने चैटिंग के तरीके को बेहतर बनाएं।