अयोध्याः प्रभु राम के विराजमान होने के बाद देश भर के उद्योगपति और अरबपति से लेकर बॉलीवुड अभिनेता तक अयोध्या के राम मंदिर में दिल खोलकर दान देते नजर आ रहे हैं. दरअसल 22 जनवरी को प्रभु राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पल के साक्षी देश के तमाम संप्रदाय के साधु-संतों समेत बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां थी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, रतन टाटा समेत कई अरबपति हस्तियां शामिल थी.
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ उनका पूरा परिवार इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्तों ने प्रभु राम के दर्शन पूजन किया और दिल खोलकर दान दिया. अयोध्या के राम मंदिर में देश के कई उद्योगपतियों ने भी अपना अपना सहयोग दिया. किसी उद्योगपति ने करोड़ों रुपए का दान दिया तो किसी ने करोड़ों रुपए के आभूषण प्रभु राम को भेंट किया. चलिए आज इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में किसने कितना दान दिया.
राम मंदिर के खाते में 3000 करोड़
दरअसल जब से सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम फैसला सुनाया. तब से पूरे देश के राम भक्त भव्य मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं, शायद यही वजह है की राम मंदिर ट्रस्ट के पास अभी भी 3000 करोडॉ रुपए से ज्यादा बैंक अकाउंट में पड़े हैं. इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर पर कुबेर की विशेष कृपा बरस रही है. जहां पटना महावीर मंदिर की तरफ से राम मंदिर को 10 करोड़ रुपए दान के अलावा सोने का तीर और धनुष दिया गया तो वही देश की आध्यात्मिक गुरु और कथा वाचक मुरारी बापू ने भी राम मंदिर के लिए 11.3 करोड रुपए दान में दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ने भी अयोध्या के राम मंदिर में 11 करोड रुपए दान दिए हैं.