युवाओं को सशक्त बनाने और अमृत पीढ़ी के सपने को साकार करने की दिशा में सरकार के प्रयास जारी है। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 23 लाख युवाओं को सफलतापूर्वक रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
दूसरी ओर रोजगार के अवसर के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने के मकसद से जल्द ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू की जाएगी, जिसमें देशभर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इससे व्यवसायों और उद्योग में विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा और आने वाले समय में युवाओं के लिए और अधिक नौकरियां पैदा प्राप्त होंगी।
युवाओं के कौशल विकास में कर रहा मदद
देश का युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश भी पूर्ण रूप से सशक्त होगा। हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाखों लोगों को रोजगार देने का काम कर रहा है, जहां युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। इस योजना के तहत कम पढ़े लिखे या ड्राप आउट युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। इस योजना की खासियत यह है कि ट्रेनिंग युवाओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त है और इसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। युवाओं को पुरस्कार राशि भी दी जाती है जो करीब 8000 रुपये है।
कोडिंग, एआई ड्रोन जैसे विषय कोर्स का हिस्सा
आज की जरूरतों को देखते हुए पीएम कौशल विकास योजना के तहत कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन जैसे विषय कोर्स में शामिल किये गए हैं इसके अलावा पारंपरिक नौकरियों के लिए प्रशिक्षण, उद्योग साझेदारी व उद्योग की जरूरतों के मुताबिक पाठ्यक्रम भी शामिल है।
बजट में भी विशेष ध्यान रखा
इस बार के बजट में युवाओं की शिक्षा और कौशल के कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत अगले 3 वर्षों में की जाएगी। इससे, इंडस्ट्री फोकस्ड कोर्सेस लांच किए गए हैं जिनमें रोबोटिक्स, कोडिंग शामिल हैं। इसके अलावा युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाने का प्रावधान है।
योजना से पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना
पीएम मोदी ने भारत के युवाओं के लिए एक स्पष्ट रूप से चार्टेड रोडमैप तैयार किया है और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक स्पष्ट आह्वान किया है, और इसकी जिम्मेदारी भारत के युवाओं को सौंपी है, किसी भी क्षेत्र में युवाओं का योगदान न केवल भारत में बल्कि वैश्विक मंच पर बहुत बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। इस दिशा में, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने युवाओं और सरकारी मशीनरी जैसे भागीदारों के साथ मिलकर युवाओं के बीच एक प्रभावी मंच देने का काम किया है। भारत में युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और बेरोजगारी की चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है ताकि देश का युवा सशक्त हो और देश सेवा में अपना योगदान दे सके ।