Pan Card आज के वक्त में सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते वक्त या फिर बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन कार्ड चाहिए होता है। जिस वजह से पैन कार्ड काफी ज्यादा जरूरी डॉक्युमेंट है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि पैन कार्ड खो जाने पर दूसरा पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। लेकिन पैन कार्ड खो जाने पर आपको सबसे पहले FIR करना चाहिए ताकि इसका गलत इस्तेमाल न किया जा सके।
दोबारा अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रॉसेस
पहला स्टेप- दोबारा पैन कारेड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट TIN-NSDL पर जाना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन टाइप में चेंज या करेक्शन इन इग्जिस्टिंग पैन डाटा/ रिप्रिंट ऑफ पैन कार्ड (नो चेंज इन इग्जिस्टिंग पैन डाटा) के ऑप्शन पर जाना होगा।
दूसरा स्टेप- दूसरे स्टेप में आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि डेट ऑफ बर्थ, नाम और मोबाइल नंबर को फिल करना होगा। इन सभी जानकारियों को भरने के बाद अब अप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।
तीसरा स्टेप- तीसरे स्टेप में आपको एक टोकन नंबर जनरेट करके और इसे आपके के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा। फिर आपको पर्सनल डिटेल के ऑप्शन पर जाकर आपको सभी मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। इसके लिए आप खुद जाकर भी दस्तावेजों को जमा कर सकते हैं या फिर ई-केवाईसी के जरिए डिजिटली ऐसा कर सकते हैं।
चौथा स्टेप- अगर आपने फिजिकली अप्लीकेशन डॉक्युमेंट्स को जमा किया है तो एक एकनॉलेज फॉर्म जनरेट होगा जिसे कि सेल्फ अटेस्टेड डॉक्युमेंट्स जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, वोटर आईडी, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट या हाई स्कूल की मार्कशीट के साथ प्रिंट करना जरूरी है।
पांचवा स्टेप- आप अपने डॉक्युमेंट्स को ई-केवाईसी और ई-साइन के जरिए डिजिटल तौर पर भी जमा कर सकते हैं। हालांकि इस सर्विस का यूज करने के लिए आपको आधार की जरूरत पड़ेगी। इसमें दी गई जानकारियों को वेरिफाई करने के लिए आपके आधार नंबर पर एक OTP आएगा। लास्ट फॉर्म जमा करते समय फॉर्म को ई-साइन करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होगी।
छठां स्टेप- ई साइन के जरिए स्कैन किए गए फोटो को सबमिट करने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद अप्लीकेशन फॉर्म को वेरिफाई करने के लिए एक OTP आएगा। अब आपको फिजिकल पैन कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा। अगर आपको ई पैन कार्ड चाहिए तो इसके लिए आपको एक ईमेल भी उपलब्ध कराना होगा।
सातवां स्टेप- इसके बाद आपको अप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। अप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के 15-20 दिनों बाद पैन कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।