केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नई कर व्यवस्था (New Tax Slab) के तहत आयकर छूट की सीमा को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए करने की भी घोषणा कर दी है. वर्तमान में, 5 लाख रुपए की आय वाले कोई आयकर नहीं देते हैं और नई टैक्स व्यवस्था में छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है. 3 लाख रुपए से छह लाख रुपए तक की कुल आय पर 5 फीसदी, 6 लाख से 9 लाख रुपए तक की आय पर 10 फीसदी, 9 लाख से 12 लाख रुपए तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा और 15 लाख रुपए और उससे अधिक पर 30 प्रतिशत आयकर लगेगा. इस बीच, सरकार ने नई कर व्यवस्था में उच्चतम अधिभार दर को 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव किया.
ये है न्यू टैक्स स्लैब
- 0-3 लाख रुपये की आय शून्य है.
- 3 लाख रुपये से ऊपर और 6 लाख रुपये तक की आय पर नई व्यवस्था के तहत 5% कर लगाया जाएगा.
- नई व्यवस्था के तहत 6 लाख रुपये से अधिक और 9 लाख रुपये तक की आय पर 10% कर लगाया जाएगा.
- नई व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये से अधिक और 15 लाख रुपये तक की आय पर 20% कर लगाया जाएगा.
- 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30% कर लगेगा.
ये है ओल्ड टैक्स स्लैब
पुरानी व्यवस्था के तहत 2.5 लाख रुपए तक की आय वालों को व्यक्तिगत आयकर से छूट प्राप्त है. 2.5 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के बीच की आय पर 5 प्रतिशत कर लगता है, जबकि 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच की आय पर 20 प्रतिशत कर लगाया जाता है. 10 लाख रुपए से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है.
ये है इनकम टैक्स की पूरी कहानी
- पहले आपको 2.5 लाख तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं होता था और अब भी आपको 3 लाख तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
- पहले आपको 2.5 से 5 लाख इनकम पर 5% का टैक्स देना होता था अब ये स्लैब 3 से6 लाख का हो गया है.
- वहीं सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख वाले टैक्स पेयर्स को बम्पर तोहफा दिया है. अब 7 लाख तक इनकम पर 50 हजार स्टैंडर्ड डिडक्शन और 20,800 रुपए सेक्शन 87ए के तहत रिवेट के रूप में मिलेगा.
- आपको पहले 8 लाख तक इनकम पर 45,000 टैक्स देना होता था और अब आपको 8 लाख तक इनकम पर 35,000 रुपए टैक्स देना होगा. इसमें आपको 10000 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 9 लाख तक इनकम पर 60,000 टैक्स देना होता था और अब आपको 9 लाख तक इनकम पर 45,000 रुपए टैक्स देना होगा. इसमें आपको 15000 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 10 लाख तक इनकम पर 78,000 टैक्स देना होता था और अब आपको 10 लाख तक इनकम पर 62400 रुपए टैक्स देना होगा. इसमें आपको 15600 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 11 लाख तक इनकम पर 95000 टैक्स देना होता था और अब आपको 11 लाख तक इनकम पर 74400 टैक्स देना होगा. इसमें आपको 20000 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 12 लाख तक इनकम पर 115,000 टैक्स देना होता था और अब आपको 12 लाख तक इनकम पर 90,000 टैक्स देना होगा. इसमें आपको 25000 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 13 लाख तक इनकम पर 137500 टैक्स देना होता था और अब आपको 13 लाख तक इनकम पर 110,000 टैक्स देना होगा. इसमें आपको 27500 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 14 लाख तक इनकम पर 162500 रुपए टैक्स देना होता था और अब आपको 14 लाख तक इनकम पर 130,000 टैक्स देना होगा. इसमें आपको 32500 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 15 लाख तक इनकम पर 195000 रुपए टैक्स देना होता था और अब आपको 15 लाख तक इनकम पर 156,000 टैक्स देना होगा. वहीं अब इसमें आपको 52500 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में फायदा होगा.
- आपको पहले 20 लाख तक इनकम पर 351000 रुपए टैक्स देना होता था और अब आपको 20 लाख तक इनकम पर 312000 रुपए टैक्स देना होगा. इसमें आपको 39000 रुपए का फायदा होगा.
- आपको पहले 50 लाख तक इनकम पर 1287000 रुपए टैक्स देना होता था और अब आपको 50 लाख तक इनकम पर 1248000 रुपए टैक्स देना होगा. इसमें आपको 39000 रुपए का फायदा होगा.