नई दिल्ली : इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक शहर का नाम बदलकर ‘हिंद सिटी’ कर दिया गया है. संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने आदेश दिया है कि UAE के एक जिले का नाम बदला जाए. उनके आदेश पर अल मिनहाद और इसके आसपास के इलाकों को अब हिंद सिटी के नाम से जाना जाएगा.
अल मकतूम ने अपनी पत्नी शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा के नाम पर इस जगह के नाम को बदलने की घोषणा की है. हिंद अरबी महिलाओं के बीच एक प्रचलित नाम है. हिंद सिटी 83.9 किलोमीटर में फैला है और उसमें चार प्रमुख जोन बनाए गए हैं- हिंद 1, हिंद 2, हिंद 3 और हिंद 4.
दुबई के इस शहर में अमीरात रोड, अल ऐन रोड और जेबेल अली-लेहबाब रोड सहित यूएई की कई प्रमुख सड़कें हैं.
इस इस्लामिक देश को क्यों इतनी तवज्जो दे रही मोदी सरकार?
यह कोई पहली बार नहीं है जब यूएई में किसी महत्वपूर्ण स्थान का नाम बदल दिया गया हो. इससे पहले 2010 में, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने बुर्ज दुबई का नाम बदलकर बुर्ज खलीफा कर दिया गया था.
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के प्रभावी शासक माने जाते हैं. वह यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री होने के साथ-साथ दुबई के शासक भी हैं.
अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के तीसरे बेटे हैं. 2006 में अपने भाई मकतूम की मृत्यु के बाद, मोहम्मद ने उपराष्ट्रपति और शासक के रूप में पदभार संभाला था. अल मकतूम एक जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर भी हैं.