अजय पाठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष
असंगठित कामगार संघ
आदरणीय भारतवर्ष के नीति नियंत्ता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विज़न वक्तव्य दिया वो हर भारतवंशियों को एक अदभुत साहस प्रदान करने वाला था l उससे भारत के लोगों के अंदर एक बड़ा आत्मविश्वास पैदा हुआ है उनका मूल मंत्र लोकल के लिए हमें वो कल बनना होगा l यह नए भारत की पहली शुरुआत के रूप में मैं देखता हूं l जिस दिन हम स्वदेशी अपनाने लगेंगे और स्वदेशी की ताकत को समझने लगेंगे, उस दिन भारत फिर वही सोने की चिड़िया बनेगा और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जी के कल के वक्तव्य के बाद कल के आह्वान के बाद पूरा भारत खासतौर से हमारा युवा वर्ग का मनोविज्ञान चेंज हो गया होगा कि अब हम भारत में बनी हुई चीजों का ही उपयोग करेंगे l जिससे हमारी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ हमारे अपने लोगों को रोजगार मिलेगा और भारत का जो लोकल ब्रांड है l वह इतना पॉपुलर होगा कि वह दुनिया के सारे ब्रांडो को फेल कर देगा l
इस आत्मशक्ति से जो हमें हासिल होगा वह सदियों तक स्थाई रहेगा l आज हम जो भी चीजें यूज़ करते हैं वह खासतौर से शहरी भागों में शहरी भारत में लगभग 80 से 90 परसेंट प्रोडक्ट ऐसे हैं जो विदेशी हैं हमारी दिनचर्या में सम्मिलित हैं जबकि उनसे अच्छे प्रोडक्ट हमारे स्वदेशी प्रोडक्ट हैं लेकिन हम उसको इस्तेमाल नहीं करते l अभी ऐसा समय आया है कि आप को आत्मनिर्भर बनने का सबसे बड़ा मार्ग है उसका सिर्फ एक ही मूल मंत्र है जैसा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने बताया लोकल के लिए हमें वोकल बनना है यानी हम लोग कल के ग्राहक हैं l लोकल क्या है हमारे भाई बहन हमारे अपने लोग हमारे अपने भारतवंशी लोग जो लोकल बनाते हैं उसको हमको खरीदना है हमें अब उसका वायर बनना है l हमें विदेशी चीजों पर निर्भर नहीं रहना हमें अपने लोगों को सशक्त बनाना है l अगर हमारे देश के अन्नदाता हमारे देश के किसान अन्न पैदा नहीं किए होते अगर वह यहां पर अपने विदेशी प्रोडक्ट निर्भर होते तो आप सोचिए इस देश में कितनी भयानक स्थिति पैदा होती संकट काल के दौरान जो चीजें आपको आसानी उपलब्ध हो जा रही हैं उसकी तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते l इसलिए आगे कभी भी संकटकाल पैदा हो तो भारत के लोकल को इतना मजबूत बनाना है, हमको आपको यह संकल्प लेना है और उस संकल्प से सिद्धि तक पहुंचने का उस सिद्धि से भारत की अर्थव्यवस्था भारत के जन जन को फिर से वही सोने की चिड़िया बनानी है l
मुझे लगता है जिस दिन हमारे आपके घर का युवा जिस दिन भारतवर्ष का युवा यह ठान लेगा कि हमें अपने देश की स्थिति को ठीक करना है और हम भारत में बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करेंगे l उस दिन से इस देश की आर्थिक स्थिति दुनिया की सबसे अच्छी आर्थिक स्थिति रहेगी l मैं ज्यादा समय नहीं मांग रहा हूं मैं आपसे सिर्फ 5 वर्ष का समय चाहता हूं, आप इस 5 वर्ष सिर्फ भारत की चीजों को यूज करके देखिए दुनिया आपके सामने घुटने टेक करके खड़ी होगी दुनिया के सबसे बड़ी मार्केट भारत है l अगर भारत के लोगों ने ठान लिया कि हमें अपनी ही बनी हुई चीज स्वदेशी बनी हुई चीजों को यूज करना है तो आप ही कल्पना करके देखिए 135 करोड़ भारतवासी अगर अपनी बनी चीजों को यूज करने लगे अपने बने हुए प्रोडक्ट खरीदने लगे तो हमारी आर्थिक महाशक्ति के रूप में विकसित होगी और दुनिया को हमारे सामने घुटने टेकने पड़ेंगे l
हम इस विश्वास के साथ प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि सब लोग आदरणीय प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य का अक्षरशः पालन करेंगे l भारत की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में हर जन जन उसको जन आंदोलन बनाएगा और उस जन आंदोलन के थ्रू हम भारत को पुनः फिर एक बार सोने की चिड़िया बना करके खड़ा करेंगे जैसा कि कल प्रधानमंत्री जी ने बोला आपतकाल में भी एक अवसर आता है l भारतवासी आपातकाल को अवसर में बदलेंगे यह विश्वास है प्रधानमंत्री जी का और इस विश्वास को 135 करोड़ देशवासी पूर्ण करेंगे l
ये लेखक के अपने निजी विचार है l