नई दिल्ली l भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं में अटल पेंशन स्कीम का नाम सबसे प्रमुख है. यह सामाजिक सुरक्षा की अहम स्कीम है जिसे पेंशन योजना के नाम से भी पुकारते हैं. इस योजना के तहत कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र तक पैसा जमा करता है और उसके बाद हर महीने पेंशन पाता है. यह योजना इसलिए कारगर मानी जाती है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद या 60 साल के बाद हर महीने एक निश्चित राशि मिलती है जिससे खर्च आराम से चलता है.
अटल पेंशन योजना का नियम बहुत ही सरल है जिससे कि आम आदमी समझ कर उसमें निवेश कर सके. इसमें बैंकों के जरिये खाता खुलता है उसी में पैसे जमा किए जाते हैं. लगभग सभी बड़े बैंक इस योजना का लाभ देते हैं. इस पेंशन स्कीम को सरकारी संस्था पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) संचालित करती है. इस योजना के 3 बड़े फायदे हैं जिसके बारे में यहां जान सकते हैं.
1-डेथ बेनेफिट
अटल पेंशन योजना में डेथ बेनेफिट (मृत्यु के बाद मिलने वाले फायदे) खाताधारक के दूसरे जीवनसाथी को मिलता है. खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का फायदा अपने आप दूसरे जीवनसाथी को ट्रांसफर हो जाता है. अटल पेंशन योजना शुरू करने के साथ ही उसमें दूसरा जीवनसाथी डिफॉल्ट नॉमिनी के तौर पर अधिकृत हो जाता है. अगर खाताधारक और उसकी पत्नी (पति भी हो सकते हैं) दोनों की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को पेंशन की राशि मिलने लगती है. पेंशन की राशि पहले से जो फिक्स होती है, वही नॉमिनी को दी जाने लगती है. अगर 60 साल पूरे होने से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो उनकी पत्नी अटल पेंशन योजना को जारी रख सकती हैं और उसका फायदा उठा सकती हैं. पत्नी चाहें तो अटल पेंशन योजना का अकाउंट बंद भी करा सकती हैं. जमा किए गए पैसे और उस पर जुड़े ब्याज को वापस लिया जा सकता है.
2- रिटायरमेंट बेनेफिट
अटल पेंशन योजना के तहत मुख्य फायदा रिटायरमेंट फंड का मिलता है. खाते में जितनी राशि जमा की जाती है, उसी आधार पर पेंशन का फायदा आगे चलकर मिलता है. पेंशन की राशि हर महीने मिलती है. इसमें पेंशन की राशि अलग-अलग हो सकती है. इसमें 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये हर महीने पेंशन के रूप में पा सकते हैं. पेंशनर के लिए हर महीने जमा की जाने वाली राशि अलग-अलग हो सकती है. अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर की मृत्यु होने पर पेंशन उनकी पत्नी (या पति) को मिलने लगती है.
3-टैक्स बेनेफिट
अटल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए, इसलिए सरकार इस पर टैक्स छूट की सुविधा देती है. इस योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स की धारा 80CD(1B) के तहत टैक्स बचा सकते हैं. इसमें 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत के साथ अतिरिक्त 50,000 रुपये बचा सकते हैं. इससे खाताधारक को अपनी टैक्सेबल इनकम घटाने में मदद मिलेगी. इस तरह के फायदे को देखते हुए अटल पेंशन योजना में निवेश को अच्छा तरीका माना जाता है. अटल पेंशन योजना में बहुत ही साधारण नियम एवं शर्तें हैं जिससे लोगों को निवेश में आसानी होती है.
खबर इनपुट एजेंसी से