नई दिल्ली: अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. अफगान टीम के तूफानी ओपनर इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में धुआंधार अंदाज में शतक ठोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के स्टार ओपनर इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. इब्राहिम जादरान ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के जमाए.
इब्राहिम जादरान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस शतक के साथ ही वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. इब्राहिम जादरान वर्ल्ड कप में शतक ठोकने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अफगानिस्तान की पारी के 44वें ओवर में जोश हेजलवुड की आखिर गेंद पर इब्राहिम जादरान ने 2 रन लेते हुए अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया. इब्राहिम जादरान से पहले 2015 वर्ल्ड कप में समीउल्लाह शिनवारी के पास अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए. समीउल्लाह शिनवारी ने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रनों की पारी थी.
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
- 129 रन – इब्राहिम जादरान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2023
- 96 रन – समीउल्लाह शिनवारी बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
- 87 रन – इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
- 86 रन – इकराम अलीखिल बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
- 80 रन – हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023
- 80 रन – रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
सचिन और विराट के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी इस पारी के दौरान इब्राहिम जादरान ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. इब्राहिम जादरान ने सबसे कम उम्र में वनडे वर्ल्ड कप शतक ठोकने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इब्राहिम जादरान ने 21 साल 330 दिन की उम्र में शतक जड़ा है. विराट कोहली ने 22 साल और 106 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में शतक ठोका था. सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 300 दिन की उम्र में केनिया के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप में शतक ठोका था.
वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
- 20 साल 196 दिन : पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) वर्ल्ड कप 2011
- 21 साल 76 दिन : रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) वर्ल्ड कप 1996
- 21 साल 87 दिन : अविष्का फर्नांडो (श्रीलंका) वर्ल्ड कप 2019
- 21 साल 330 दिन : इब्राहिम जादरान (अफगाननिस्तान) वर्ल्ड कप 2023
- 22 साल 106 दिन : विराट कोहली (भारत) वर्ल्ड कप 2011
- 22 साल 300 दिन : सचिन तेंदुलकर (भारत) वर्ल्ड कप 1996