नई दिल्ली : अगर आप टैक्स सेविंग के लिए निवेश का प्लान बना रहे हैं, और कोई निवेश ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. पोस्ट ऑफिस की वैसे तो बहुत सी स्कीमें हैं मगर, इस स्माल सेविंग स्कीम (Post Office Scheme) में न केवल पैसों की बचत होती है बल्कि आपको टैक्स में भी बेनिफिट मिलता है. अगर कोई सेफ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइमडिपॉजिट प्लान के बारे में जानकारी देंगे जो वर्तमान में फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज से ज्यादा रिटर्न दे रही है. साथ ही टैक्स छूट का भी बेनिफिट मिल रहा है.
Post Office की टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) सेविंग स्कीम है. इसे नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है. इस स्कीम की ब्याज दर में हर तीन महीने पर संसोधन किया जाता है. आइए इस स्कीम के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं…
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD)
आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट का ब्याज दर (Post Office TD Interest Rate) फिक्स डिपॉजिट के कुछ टेन्योर के मुकाबले अच्छा रिटर्न देता है. आप इसमें टर्म डिपॉजिट कर सकते हैं. यानी कि एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए इसमें आप निवेश कर सकते हैं. आप इस स्कीम में 10 साल या उससे ज्यादा के बच्चे के लिए अकाउंट खुलवा सकते है.
कितनी मिलेगी टैक्स छूट
इस प्लान में आपको एनुअल तौर पर ब्याज दिया जाता है. इसमें आप महज 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं जबकि मैक्सिमम निवेश की इसमें कोई लिमिट नहीं है. एनुअल इंट्रेस्ट अकाउंट होल्डर के अकाउंट में जमा किया जाता है. इस योजना में 5 साल के टीडी के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है.
POTD पर क्या हैं ब्याज दर
इस स्कीम में निवेश करने के लिए एक साल पर 5.5 प्रतिशत की ब्याज मिलता है. वहीं, दो और तीन साल के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए, ब्याज दर 5.7 फीसदी और 5.8 प्रतिशत है.
समय से पहले बंद करने पर क्या होगा?
अगर आप अकाउंट को समय से पहले ही बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ एप्लीकेशन जमा करके अकाउंट बंद करा सकते हैं. अकाउंट खुलवाने की तारीख से छह महीने से पहले कोई आप अकाउंट नहीं बंद करा सकते हैं.