नई दिल्ली : अगर आप निवेश के बारे में सोच रहीं हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एलआईसी की आधारशिला स्कीम आपके काम की हो सकती है. स्कीम के तहत प्रतिदिन कुल 87 रुपए बचाकर आप एकमुश्त 11 लाख रुपए की हकदार हो जाती हैं. स्कीम की खास बात ये है कि आधारशिला खासकर महिलाओं के लिए ही प्लान की गई है. स्कीम योजना सरकार द्वारा सपोर्टेड है. इलिए आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. किसी भी प्रकार के जोखिम का भय इसमें नहीं होता है.
क्या है आधारशिला की विशेषता ?
दरअसल आधारशिला एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. यह ग्राहकों के परिवार को पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. पॅालिसी में निवेश के लिए उम्र की बहुत ज्यादा बाउंडेशन्स नहीं है. 8 से 55 साल तक की महिलाएं स्कीम से जुड़कर निवेश शुरू कर सकती हैं. आपको बता दें कि आधारशिला स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए ही बनाई गई है. इसलिए पुरुषों का निवेश इसमें पूर्णत: प्रतिबंधित है.
ये है प्रिमियम भरने का आधार
जानकारी के मुताबिक आधारशिला पॅालिसी में मैच्योरिटी की दो कटेगिरी बनाई गई है. आधारशिला का मैच्योरिटी पिरियड 10 और 20 साल रखा गया है. साथ ही मैच्योरिटी की उम्र 70 साल निर्धारित की गई है. साथ ही निवेश की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपए तय की गई है. साथ ही मंथली, तिमाही व छमाही किस्त देने की भी सुविधा पॅालिसी के तहत निवेशक दी जाती है. यदि कोई महिला 15 साल की उम्र से लगातार 10 सालों ने प्रतिदिन 87 रुपए का प्रिमियम भरती है तो 317550 रुपए की एकमुश्त रकम हो जाएगी. मैच्योरिटी के सयम कुल 11 लाख रुपए की रकम आपको दी जाएगी.