गार्डन पैंसी सिर्फ एक सुंदर फूल का पौधा ही नहीं बल्कि औषधीय पौधा भी है. ये घर के साथ तन को भी सुंदर बना देता है. औषधीय गुणों से भरपूर यह पौधा न केवल तमाम बीमारियों को खत्म करता है बल्कि घर की सुंदरता को भी बढ़ा देता है. इसके फूल बिल्कुल मखमल सा होते हैं.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह का कहना है गार्डन पैंसी एक अति सुंदर औषधीय पौधा है. इसका आयुर्वेद में तमाम जगह उपयोग होता है. यह तमाम गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कारगर है.
इस औषधि के प्रयोग की बात करें तो यह कई प्रकार से उपयोगी है. इसके फूल से हम कई बीमारियों से राहत पा सकते है. गार्डन पैंसी के फूलों के तेल, काढ़ा, सूप, साबुन और मास्क ये सभी ही उपयोगी है.
डॉ प्रियंका के अनुसार सभी जड़ी-बूटियों का अपना अलग-अलग साइड इफेक्ट भी होता है. इसलिए इस औषधि का बेहतर लाभ पाने के लिए किसी आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लेकर ही उपयोग करें. अन्यथा ज्यादा उपयोग करने की स्थिति में लाभ की जगह नुकसान हो सकता है. उम्र और बीमारी के हिसाब से इसका सही डोज एक आयुर्वेद चिकित्सक ही तय कर सकता है.