नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। इस सीजन में फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले को देखने को मिल रही है। लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का तूफान हो या फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार हार या युवा पेसर मयंक यादव की रफ्तार। हर दिन हर मैच में अब फैंस को कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं, बीते हुए इस आधे आईपीएल में क्या कुछ खास हुआ।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हर मैच में धूम धड़ाका हो रहा है। आईपीएल 2024 में इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना। सनराइजर्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में ऐसा लग रहा था कि 300 रन बन जाएंगे, लेकिन नहीं हो पाया। इस सीजन में अब तक कुल पांच बार 250 या इससे अधिक का स्कोर बन चुका है। इससे पहले आईपीएल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जिस तरह से बल्लेबाज अपना खेल दिखा रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब आईपीएल में 300 रन का स्कोर बनेगा।