नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर तैयारी तेज हो गई है। पुलिस ने लाल किले के आसपास के इलाकों में पहरा बढ़ा दिया है। आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। इस बार 18 हजार से अधिक मेहमान इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इस बार महिला, किसान, युवा और गरीब वर्ग के 4 हजार से अधिक लोगों को विशेष रूप से आमंत्रण भेजा गया है। ओलंपिक में शामिल सभी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार लालकिले पर झंडा फहराएंगे। ऐसा कर वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। उनके नाम लगातार 10 साल लाल किले से झंडा फहराने का रिकॉर्ड है।
किस प्रधानमंत्री के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
लाल किले से सबसे अधिक बार झंडा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है। उन्होंने लगातार 17 बार लाल किले से झंडा फहराया। वह 1947 से 1963 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम आता है। इंदिरा गांधी 1966 से 1976 तक और 1980 से 1984 देश की प्रधानमंत्री रहीं। इस दौरान उन्होंने 16 बार लाल किले से झंडा फहराया। वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 2004 से 2013 तक लगातार 10 बार झंडा फहराया था।
इस बार सुरक्षा के कैसे हैं इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 3 हजार से अधिक यातायात पुलिस, 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ एआई-आधारित चेहरे पहचानने वाले 700 कैमरे लगाए हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, व्यावसायिक मॉल और बाजारों सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। लाल किले में कई स्तरीय सुरक्षा होगी। स्वतंत्रता दिवस पर एआई-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले 700 सीसीटीवी कैमरे खरीदे हैं।
इन कैमरों में ‘हाई-रेजोल्यूशन पैन-टिल्ट-जूम फीचर’ होंगे, जिससे पुलिस दूर से ही किसी को पहचान सकेगी। ये कैमरे किले के अंदर और आसपास लगाए जाएंगे। एआई-आधारित चेहरे पहचान करने और वीडियो विश्लेषण में सक्षम इन कैमरों से पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पुलिस लाल किले पर कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले लोगों की पहचान सत्यापित करने के लिए स्मार्टफोन आधारित एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री और अन्य अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर स्राइपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और ‘शार्पशूटर’ तैनात किए जाएंगे।