नई दिल्ली l लैपटॉप में आम तौर पर आपका पर्सनल डेटा होता है. कई बार डेटा इतना संवेदनशील होता है कि अगर किसी और के हाथ लग जाए तो आपका नुकसान हो सकता है. खास कर जब आप पत्रकार, ऐक्टिविस्ट, बिजनेसमैन या फिर सरकारी दफ्तर के कर्मचारी हैं तो आपके ऊपर और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
अगर लैपटॉप चोरी हो गया तो ऐसे में आपकी मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी. क्योंकि चोरी होने के बाद लैपटॉप का डेटा आप डिलीट नहीं कर सकते हैं. जाहिर है अगर किसी ने गलत मकसद से आपका लैपटॉप चुराया है तो परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं. इस तरह की घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए BusKill प्रोजेक्ट ने एक कस्टम USB मैग्नेटिक ब्रेकवे केबल लॉन्च किया है. ये डेड मैन स्विच की तरह काम करेगा. जैसे ही आपका लैपटॉप आपके हाथ से कोई छीनता है वैसे आपका लैपटॉप लॉक हो जाएगा.
BusKill कस्टम यूएसबी को अपने लैपटॉप के साथ कनेक्ट करके रखना होगा. जैसे ही इसे कोई बाहर निकाला जाएगा आपका कंप्यूटर खुद से लॉक हो जाएगा. यानी कोई दूसरा आपके लैपटॉप से डेटा किसी भी हालत में हासिल नहीं कर पाएगा. कंपनी ने कहा है कि BusKill पर दो सालों से काम किया जा रहा है. इसे क्राउडसोर्सिंग से तैयार किया गया है. इस केबल की बिक्री की जा रही है और इसकी कीमत $59 रखी गई है. ये यूएसबी केबल macOS, Windows और Linux पर चलने वाले लैपटॉप के साथ काम करता है.
BusKill प्रोजेक्ट के मुताबिक इसे यूएसबी केबल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये जैसे ही आपके लैपटॉप से अलग होता है वैसे ही सिस्टम लॉक हो जाता है. हालांकि Linux बेस्ड लैपटॉप के लिए और भी फायदे हैं. क्योंकि Linux यूजर्स ऐप को सेल्फ डिस्ट्रक्ट कमांड के साथ सेट कर सकते हैं. यानी इस स्थिति में आपके लैपटॉप का डेटा खुद से वाइप आउट हो जाएगा और इसे कोई भी ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
आने वाले समय में BusKill प्रोजेक्ट की टीम इसमें कुछ नए फीचर्स भी लाने वाली है. उदाहरण के तौर पर अगर केबल को लैपटॉप से निकालते ही शटडाउन होने जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस तरह के डिवाइस लोगों के बेहद काम आ सकते हैं. लैपटॉप छीने जाने या चोरी होने के बाद आपके लैपटॉप का पर्सनल डेटा कोई दूसरा ऐक्सेस न कर पाए, ये यूएसबी केबल ये सुनिश्चित करता है.
खबर इनपुट एजेंसी से