नई दिल्ली l दुनियाभर में भले ही कोरोना के टीके लगाए जा रहे हों, लेकिन कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माने गए डेल्टा वेरिएंट के केस अब दुनिया के करीब 100 देशों तक पहुंच चुके हैं। रूस में भी डेल्टा वेरिएंट ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहां गुरुवार को कोरोना ने 672 लोगों की जान ले ली, जो महामारी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक है।
सरकार के कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बताया कि 24 घंटे में 23,543 नए कोरोना केस पाए गए हैं, जोकि 17 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है। अकेले राजधानी मॉस्को में 7597 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के नए मामले सामने आने से देश फिर से लाॅकडाउन की ओर बढ़ चला है। कोरोना के नियमों का वहां सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
इसके साथ ही रूस में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,538,142 हो गई है, जबकि यहां अब तक कुल 135,886 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2020 से अप्रैल 2021 के बीच रूस में करीब 270,000 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से