नई दिल्ली l केविन पीटरसन की गिनती इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में होती है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच और 136 वनडे इंटरनेशनल खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 47.29 की औसत से 8181 रन बनाए. वनडे में भी पीटरसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनके नाम 40.73 की औसत से 4440 रन दर्ज हैं. पीटरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 32 शतक जड़े हैं.
इंग्लैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 37.94 की औसत से 1176 रन बनाए. पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस टी20 लीग में 36 मैच खेले और 1011 रन बनाए. उनका औसत 35.75 का रहा. वह आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल में हिस्सा लिए थे.
https://twitter.com/KP24/status/1386916604080910336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1386916604080910336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fkevin-pietersen-wants-icc-to-introduce-12-run-rule-in-t20i-cricket-tspo-1245529-2021-04-27
इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने आईसीसी को अब ऐसी सलाह दी है, जिसकी क्रिकेट जगत में चर्चा होनी तय है. पीटरसन ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘अगर कोई बल्लेबाज छक्का मारता है और उस सिक्स की लंबाई 100 मीटर से ज्यादा होती है, तो ऐसे में उसे 12 रन मिलने चाहिए.’ पीटरसन ने अपने इस ट्वीट में आईसीसी को टैग किया है.
वहीं, उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट को टैग करते हुए लिखा कि वह इस नियम को ‘द 100’ में लागू कर सकती है. बता दें कि ‘द 100’ एक नया फॉर्मेट है, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है. इस फॉर्मेट में हर टीम को मैच में 100-100 गेंद खेलनी होगी.
केविन पीटरसन उन क्रिकेटरों में से रहे हैं जो नए विचार लेकर आते हैं. हालांकि उनकी इस सलाह पर आईसीसी विचार करती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी. आईसीसी के लिए ये नियम बदलना कठिन होगा. लेकिन अगर वह ऐसा करती है तो ये पहली बार होगा, क्योंकि शुरू से ही क्रिकेट में 6 रन ही मैक्सिमम रहा है.