नई दिल्ली: इन दिनों लगातार फोन रिकॉर्डिंग और टैपिंग के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को पता भी नहीं चलता और उनकी कॉल रिकॉर्ड हो (Phone Call Recording) जाती है। हालांकि भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में कॉल रिकॉर्ड करना कानूनी अपराध है। लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं। गूगल भी इसके सख्त खिलाफ हो चुका है। हाल ही में गूगल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर प्ले स्टोर पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद कर दिया था। साथ ही एंड्रॉयड में भी नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
इसके बावजूद कई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स हैं, जिससे लोग आपकी कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं। हालांकि आपका फोन कॉल रिकॉर्ड होते ही आपको संकेत देना शुरू कर देता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि, आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं?
यदि फोन कॉल के बीच आपको बीप की आवाज सुनाई देती है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। समझ जाइए की आपकी कॉल सामने वाला व्यक्ति रिकॉर्ड कर रहा है। इस दौरान तुरंत फोन कट कर दें। यदि आपको जरूरी बात करनी है तो मैसेज पर बात कर सकते हैं।
फोन आपको देगा ये संकेत
वहीं यदि फोन पर बात करते समय आपको अचानक आवाज आती है कि Your Call Is Being Recorded तो तुरंत फोन कट कर दें, समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। अक्सर एंड्रॉयड फोन में व्यक्ति को संकेत दे दिया जाता है।
स्पीकर के जरिए रिकॉर्डिंग
कॉल रिकॉर्डिंग ऐप काम ना करने पर कई बार लोग फोन स्पीकर पर करके दूसरे फोन के जरिए कॉल रिकॉर्ड करते हैं। ऐसे में आपको एक से आवाज आएगी या फिर सामने वाले व्यक्ति की आवाज धीरे हो जाएगी। ऐसे में समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
फोन में अपने आप हो रही कोई एक्टिविटी
यदि आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना किसी नोटिफिकेशन या कॉल के फोन की स्क्रीन ऑन हो जाती है, या फिर साइलेंट मोड खुद से ऑफ हो जाता है या अचानक फ्रंट या बैक कैमरा ऑन हो जाता है तो समझ जाइए की आपकी जासूसी की जा रही है।