एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद टीम का ऐलान किया. अधिकतर नाम वही हैं जिनकी उम्मीद की जा रही थी लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. उन्हें एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनरो को चुना गया है, लेकिन चहल नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से चहल को लेकर सवाल पूछा गया तो इसकी वजह बताई और साथ ही कहा कि उनके लिए रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. माना जा रहा है कि ये जो खिलाड़ी चुने गए हैं उन्हीं मे से वर्ल्ड कप की टीम चुनी जाएगी. लेकिन रोहित ने कहा कि अभी किसी के भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. इस टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है.
चहल को लेकर कहा ये
रोहित से जब चहल को न चुने जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टीम बैलेंस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. चहल की जगह टीम ने अक्षर पटेल को तरजीह दी है और रोहित ने कहा कि अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि वह आठवें-नौवें नंबर पर ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं जो बल्लेबाजी कर सके. रोहित ने कहा कि अक्षर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हें वह ऊपर भी बल्लेबाजी करने भेज सकते हैं. इसका मतलब है कि चहल का बल्लेबाजी में कमजोर होना उन्हें टीम से बाहर कर गया. उन्होंने कहा कि वह टीम में तेज गेंदबाजों को बाहर नहीं कर सकते इसलिए चहल को नहीं चुना गया है.
किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं
रोहित से टीम में किसी भी ऑफ स्पिनर को न चुने जाने को लेकर सवाल किए गए. इस पर रोहित ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर चर्चा की लेकिन अक्षर पटेल के कारण किसी ऑफ स्पिनर को न चुने जाने का फैसला लिया. रोहित ने कहा कि चाहे चहल हों या रविचंद्रन अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर,किसी के लिए भी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.