नई दिल्ली : IPL में कई तरह के ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ (नियम) का खूब जिक्र हो रहा है. इन नियम की वजह से कई क्रिकेटर्स को लाखों का फटका लग चुका है. स्लोओवर रेट से रिलेटेड कोड ऑफ कंडक्ट के लिए गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 12-12 लाख रुपए का नुकसान उठा चुके हैं.
वहीं आवेश खान, आर अश्विन भी IPL में अन्य ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ के लपेटे में हैं. आपको बारी-बारी से बता देते हैं IPL 2023 में चर्चा में आए ऐसे ही कुछ कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में. पहले बात स्लो ओवर रेट से जुड़े ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ की. इसे समझ लीजिए, आईपीएल का लक्ष्य होता है कि हर मैच तीन घंटे 20 मिनट में खत्म हो जाए. लेकिन, स्लो ओवर रेट मुद्दा बनता जा रहा है, जिससे मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं.
आईपीएल के मुताबिक- अगर स्लो ओवर रेट कोई टीम का कप्तान पहली बार करता है, तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है. इसी कारण हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है. मैच नंबर 18 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे थे.
लेकिन वह मिनिमम ओवर तय समय में नहीं कर पाए. इस कारण आईपीएल के स्लो ओवर कोड ऑफ कंडक्ट की वजह से उन पर जुर्माना लगा था. वहीं मैच नंबर 17 में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन भी इस कोड ऑफ कंडक्ट के लपेटे में आए थे. इस कारण उन पर भी 12 लाख का जुर्माना लगा था. इस मैच को राजस्थान ने जीता था.
वहीं आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी लखनऊ सुपरजायन्ट्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रूल का शिकार हुए थे. इस वजह से उन पर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. स्लोओवर रेट अगर कोई कप्तान दोबारा रिपीट करता है तो पूरी टीम पर जुर्माना लगता है.
अब जान लीजिए उन नियमों के बारे में जिनकी इस आईपीएल में खूब चर्चा हो रही है.
क्या है कोड ऑफ कंडक्ट रूल 2.2
What is code of conduct rule 2.2: अपराध 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग का दुरुपयोग के बारे में है. गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजायन्ट्स के आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ विजयी रन लेने के बाद अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था.
क्या है कोड ऑफ कंडक्ट रूल 2.7 लेवल 1 का अपराध
What is code of conduct rule 2.7 Leval 1: IPL कोड ऑफ कंडक्ट 2.7 के लेवल 1 के लपेटे में राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन आए थे. इसकी वजह से उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था. CSK के खिलाफ हुए इस मैच में अश्विन अंपायर के उस फैसले से नाराज हो गए थे, जब उन्होंने बीच मैच में गेंद बदल दी थी.
बाद में आईपीएल ने इस मामले में प्रेस रिलीज भी जारी की थी और कहा था- IPL में CSK और RR के बीच हुए मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया, इस वजह से उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है. इस नियम के तहत मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.
IPL कोड ऑफ कंडक्ट रूल 2.7 का उपयोग तब होता है जब कोई सार्वजनिक तौर पर मैच के संबंध में अनुचित कमेंट करता है. अश्विन ने अंपायरों के बीच मैच में गेंद बदलने के निर्णय पर टिप्पणी की थी.