भोपाल: मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार देवास-शाजापुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक नंबर से कॉल आया था। बता दें कि सांसद सोलंकी ने एसपी से शिकायत की है। पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर रही है जिससे कॉल आया था।
दरअसल, देवास-शाजापुर क्षेत्र के बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी दूसरी बार चुने गए हैं। वे अपने हिंदू और सनातनी छवी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जज की नौकरी छोड़कर बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ा और सांसद बन गए। बता दें कि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है।
यूपी के कानपुर से आया कॉल
सांसद सोलंकी ने बताया कि सुबह वे स्टडी रूम में स्टडी कर रहे थे। तभी उनके पास एक कॉल आया जिसमें सामने वाले ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है। सांसद की शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉल उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया था। फिलहाल पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
राज्य सरकार अलर्ट
सूत्र बताते हैं कि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को धमकी भरा कॉल आने के बाद राज्य सरकार भी इस मामले को लेकर गंभीर हो गई है। फिलहाल सांसद सोलंकी ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि दो माह पहले सांसद सोलंकी के घर चोरी हो गई थी। इस केस में पुलिस ने नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।