हरिद्वार: 3 प्रमुख अखाड़ों जूना, अग्नि और आह्वाहन अखाड़ों ने किया बड़ा एलान. 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर अखाड़े प्रतीकात्मक रूप में हरकी पैडी पहुंच करेंगे शाही स्नान
मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
हरिद्वार: हरिद्वार कुम्भ का आखरी शाही स्नान समाप्त होते ही सन्यासियों के 3 प्रमुख अखाड़ों जूना, अग्नि और आह्वाहन अखाड़ों ने बड़ा एलान कर दिया है। अब आगामी 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर यह अखाड़े प्रतीकात्मक रूप में हरकी पैडी पहुंच शाही स्नान करेंगे। अखाड़ों के अनुसार भले ही सरकार की दृष्टि में कुम्भ इस महीने 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा हो पर ज्योतिष के मुताबिक ग्रह नक्षत्रों की चाल ऐसी है कि आगामी 14 मई तक हरिद्वार कुम्भ का योग है। ऐसे में यह तीनों अखाड़े 14 मई के बाद ही अपनी अपनी धर्मध्वजा उतारेंगे। हम आपको बता दें कि निरंजनी और आनद अखाड़े ने बीती 15 अप्रैल को ही कुम्भ समाप्ति की घोषणा कर दी थी जिसके बाद जूना, अग्नि और आह्वाहन अखाड़ों ने 14 मई तक कुम्भ की घोषणा कर दी है और शासन प्रशासन से सहयोग मांगा है।
जूना अखाड़े में हुई बैठक में इन तीनों अखाड़ों ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है। अब यह सरकार केलिए भी बड़ी चुनौती हो गयी है क्योँकि एक तो कोविड का दौरा ऊपर से सरकार के लिए प्रबंध करने होंगे इनके लिए. ऐसे में कोविड के बीच क्या फैसला लेती है सरकार यह देखने वाली बात होगी.