देहरादून। व्यापारियों को डरा धमकाकर रूपया ऐठने के तीन आरोपी फर्जी खाद्य अधिकारियों को व्यापारियों ने पकड लिया। उसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरर्बटपुर निवासी सोम सिंह ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पाल डेरी के नाम से पांवटा रोड पर डेयरी की दुकान है। जहाँ तीन लोग आर्टिगा कार से पहुँचे। वह उसकी दुकान पर पनीर तथा मक्खन की जांच की। उनके द्वारा कहा गया कि यह पनीर तथा क्रीम नकली है। वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिस पर तीनो द्वारा उससे पैसे की मांग की गयी।
उनके द्वारा डर कर 3500 रूपये इन तीनो को दिये गये। जिस पर उसके द्वारा वरिष्ठ खाघ सुरक्षा अधिकारी विकासनगर संजय तिवारी को फोन किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि चारधाम के दृष्टिगत वह क्षेत्र में है उनकी किसी टीम द्वारा कही भी कोई नकली पनीर की सैंपलिग नहीं की जा रही है। जिस पर उसको शक हुआ। यह जानने के बाद उसके द्वारा लक्खनवाला तक पीछा किया गया। उसको वह लोग अमित ढाबा पर दिखाई दिये।
वहां पर भी ये लोग होटल मालिक अमित को भी सैपलिंग के नाम पर डरा धमका कर पैसे लेने का प्रयास कर रहे थे तो उसके द्वारा अमित को बताया गया कि इन लोगो ने उससे 3500 रूपये की राशि ठग ली है। जिस पर उसके तथा मनोज तथा अमित द्वारा उक्त तीनो को पकड लिया गया तथा तीनो को पकडकर हरबर्टपुर पुलिस स्टेशन लेकर आ रहे थे। तो रास्ते में उन्हें खाघ अधिकारी संजय तिवारी अपनी टीम के साथ (मनीष सयाना , रमेश सिंह) भी मिल गये। जिनके द्वारा बताया गया कि ये लोग खाघ विभाग से सम्बधिंत नहीं है तथा फर्जी है।
ये लोग फर्जी तरीके से डरा धमका कर व्यापिरियो से फर्जी वसूली कर रहे है। पूछताछ में इन्होने अपने नाम अमन पुत्र सोहन सिंह, धीरज पुत्र यशवन्त सिंह, विनोद पुत्र नरेंद्र निवासी ा कोलर थाना माजरा जिला सिरमौर (हिमाच) बताया है। जिनको वह अपनी हिरासत में लेकर आये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।