आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। संजय टाईगर क्षेत्र में महुआ फूल बिनने गई एक किशोरी बालिका पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किमी दूर वस्तुआ वन परिक्षेत्र के धुपखड़ गांव से दो किमी दूर चिन्नी पहाड़ में शुक्रवार सुबह 6 बजे की है।
पुलिस चौकी पोंडी प्रभारी पीडी सोनवंशी ने बताया कि वंदना सिंह पिता इंद्रपाल सिंह हर दिन के तरह शुक्रवार को भी चिन्नी पहाड़ में अपने माँ के साथ महुआ बीनने गयी थी। वंदना को पेड़ के समीप बैठाकर उसकी मां महुआ बीनने लगी। वंदना मां से करीब एक मीटर की दूरी पर बैठी थी। इस बीच पीछे से दुबककर अचानक एक बाघ आया और बंदना पर हमला कर दिया। वंदना की मां जब तक कुछ समझ पाती तब तक बाघ उसे मुंह में दबाकर घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक ले गया। इस बीच वंदना की मां जोर से हल्ला गुहार लगाने लगी। तब तक बाघ ने वंदना के गले में पंजा लगाकर खून पी लिया। इस बीच गांव के लोग इकट्ठा हुए। लोगों की अवाज सुनकर वंदना को छोड़कर बाघ भाग गया। मौके पर जब लोग पहुंचे तो देखा कि वंदना की मौत हो चुकी थी। बाघ के इस तरह से आक्रमण करने से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से बाघ की दहशत के बारे में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही की मांग भी की। क्षेत्रवासियों के अनुसार यह घटना संजय टाइगर के अंतर्गत बफर जोन वस्तुआ रेंज के अंतर्गत आती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय टाईगर रिजर्व के नर बाघ पी 23 की विगत 15 दिनों से लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी। अनुमान है कि यह हमला उसके द्वारा ही किया गया है। वन कर्मियों द्वारा पग मार्क से पहचान की जा रही है।