उत्तराखंड के लगभग हर धार्मिक स्थल पर अमर्यादित तरह से व्यवहार करने वाले युवा मिल ही जाते हैं। कई लोग हुक्का पीते हैं तो कई लोग घटिया और अपमानजनक गानों पर नाचते हैं और शोरगुल करते हैं। ताजा मामला हरिद्वार हरकी पैड़ी से सामने आया है। यहां पर युवक और युवतियों का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद श्रीगंगा सभा ने कड़ी नाराजगी जताई है। दरअसल हरकी पैड़ी पर कुछ युवक और युवतियां एक बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकते हुए रील्स बना रहे हैं। यह युवक और युवतियां एक बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकते हुए रील्स बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कड़े शब्दों में उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएग।
देखिए वीडियो
देवभूमि हरिद्वार पिकनिक स्पॉट बन गया है। हरिद्वार में हर की पैड़ी और उस पर ये डांस। संत समाज ने जताई नाराजगी। #Haridwar pic.twitter.com/1I5w97JbKC
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 13, 2022
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से अगर कोई भी अपनी लाइक्स या हिट्स बढ़ाने के लिए धर्मनगरी की मर्यादा और धार्मिक स्वच्छता से खिलवाड़ करता है तो यह किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा। दरअसल एक महिला द्वारा हरकी पैड़ी पर बॉलीवुड सॉंग पर पर डांस करते हुए बनाई गई रील्स अपने सोशल मीडिया एकांउट पर अपलोड किया है, जिसके बाद महामंत्री ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि हरकी पैड़ी में लोगों की आस्था है और इसकी मर्यादा को बनाए रखना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।आपको बात दें कि इससे पहले भी हरकी पैड़ी पर वीडियो बनाने को लेकर बवाल हुआ था। कुछ युवकों द्वारा पवित्र हरकी पैड़ी पर हुक्का और दारू पी गई थी जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की गई थी।