मनोज रौतेला की रिपोर्ट:
बेरीनाग/देहरादून: इसको अगर छप्पर फाड़ के वाली कहत कहें तो गलत नहीं होगा. देश विदेश में इन दिनों dream11 में टीम बनाने का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है पिछले साल भी उत्तराखंड के कई युवाओं ने dream11 में टीम बनाकर करोड़ों रुपया जीते थे इस बार आईपीएल शुरू होने के बाद पहाड़ में एक करोड़ की लॉटरी पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह की लगी है।
टिंकू ने हैदराबाद और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में dream11 में अपनी टीम बनाई थी. रात को 11:00 बजे जब उन्होंने अपनी रैंक देखी तो dream11 में फर्स्ट रैंक देखने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा शुरुआत में उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन रात को उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी हालाँकि रात भर नींद भी नहीं आयी. सुबह जब अपने घर और दोस्तों में बताया तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसको कहते हैं छप्पड़ फाड़ के…..टिंकू मूल रूप से रामपुर यूपी के रहने वाले हैं. टिंकू सिंह तीन भाई और चार बहने हैं और वह अपने परिवार में सबसे छोटे हैं बेरीनाग के नगर पंचायत में सफाई करने वाले टिंकू सिंह ने dream11 में किस्मत आजमाते हुए टीम बनाई थी और किस्मत पलट गयी. उनकी किस्मत काम कर गई और वह रातों रात करोड़पति बन गए.
टिंकू सिंह ने बताया कि dream11 में 1 करोड़ रुपए जीतने पर उन्हें टैक्स काटकर उनके अकाउंट में ₹70 लाख आ भी गए हैं। जिनसे वह अपने और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखेंगे साथ ही अपने सफाई का काम जारी रखेंगे क्योंकि टिंकू का मानना है इस कोरोना महामारी में उनका अहम रोल है अपने नगर पंचायत को सैनिटाइज करना हो या साफ-सफाई वह अपने काम को निरंतर करते रहेंगे।
दरसल बेरीनाग कुमाऊं क्षेत्र में सबसे सुन्दर जगहों में से एक है. पहाड़ी की ऊंचाई में स्थित है और चाय के बाग़ हुआ करते थे कभी यहाँ पर अब नाम मात्रा के बचे हैं. बाकी सब प्रॉपर्टी डीलरों ने फीतों से कुरेद खाये लोगों ने घर बनाकर अब चाय के बाग़ की जगह कंक्रीट के घरों के बाग़ बना दिये गए हैं. प्रसिद्द जगह चौकोड़ी भी बेरिनगर के पास ही पड़ता है. मुश्किल से 3 किलोमीटर दूरी पर और बागेश्वर-कांडा से नजदीक पड़ता है. बेरीनाग बागेश्वर जनपद और पिथौरागढ़ जनपद की सीमा के पास पड़ता है और सुन्दर जगहों में से एक है.