कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से टीशर्ट कैंपेन शुरू किया गया है। इन टीशर्टों पर शाह की तस्वीर को कार्टून के रूप में छापा गया है और उनका मजाक उड़ाने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। टीएमसी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए टीशर्टों को काले, पीले और सफेद रंगों में छपवाया गया है।
पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, इसकी शुरुआत राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बयान से हुई और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया। फिर यह टी-शर्ट पर आया। उन्होंने बताया, पहले यह टीशर्ट ऑनलाइन उपलब्ध थे, लेकिन अब ये थोक बाजार में मिल रहे हैं। टीएमसी नेता ने बताया, टीशर्टों के नए डिजाइन को लेकर अभिषेक बनर्जी खुद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
ईडी की पूछताछ के बाद दिया था बयान
दरअसल, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से ईडी ने कोयला तस्करी मामले में करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद बनर्जी ने शाह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उसके अगले ही दिन उनके चचेरे भाई आकाश बनर्जी और अदिति गायेन ने सोशल मीडिया पर शाह के कार्टून और नारे वाली टी-शर्ट पहने तस्वीरें पोस्ट कीं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री और संसदीय राजभाषा समिति के अध्यक्ष अमित शाह ने समिति के सदस्यों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और संसदीय राजभाषा समिति की रिपोर्ट का 11वां खंड प्रस्तुत किया।