सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तरकाशी l नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने ज्ञानसू वार्ड नंबर 10-11 में हुए कार्य का निरीक्षण किया। जहां बरसाती पानी के चलते लोगों के घरों में भारी मात्रा में जल्द राव की समस्या पिछले लंबे समय से चल रही थी। पालिका अध्यक्ष ने सभासद देवराज बिष्ट के साथ कार्य निरक्षण किया। घरों के रसोई से निकलने वाले पानी के द्वारा भवनों को नुकसान हो रहा था जिसे पालिका द्वारा दूर कर जनता की समस्या को प्राथमिकता दी गई।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 3 टीन सेट रोड से लगे भवनों को रास्ते की बदहाली के चलते काफी लंबे समय से स्थानीय जन जूझ रहे थे। जिसे प्राथमिकता के साथ वर्तमान पालिका बोर्ड द्वारा दूर किया गया, वही आस-पास रहने वाले लोगों ने पालिका अध्यक्ष की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।