झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक युवती ने लव मैरिज करने के लिये अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. यही नहीं उसने अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज करवाकर 10 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग करवा दी. लेकिन पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी की पूरी प्लानिंग पर पानी फेरते हुये दोनों को पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि युवती ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अपने अपहरण की साजिश रची थी.
झालावाड़ महिला थाना पुलिस ने बताया कि जिले के सरोला कस्बे के निवासी मुस्कान के पिता अब्दुल सलाम ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. अपनी रिपोर्ट में अब्दुल सलाम ने बताया कि वह 7 जुलाई को बेटी मुस्कान को एमए फाइनल का पेपर दिलवाने झालरापाटन के ही एक निजी कॉलेज में लेकर आया था. लेकिन कुछ समय बाद ही उसके मोबाइल पर बेटी का फोटो आया. उसमें उसके अपहरण की बात लिखी हुई थी. इसके साथ ही 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. इस पर महिला थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की.
प्रेमी के साथ बाइक पर कोटा की तरफ जा रही थी
रिपोर्ट मिलने के बाद झालावाड़ डीएसपी ने महिला थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके साथ ही उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई. इस के दौरान रविवार को पुलिस को पता चला की लड़की एक लड़के के साथ बाइक पर बैठकर कोटा की ओर गई है. इस पर पुलिस ने लड़की मुस्कान और उसके प्रेमी देवेंद्र चौधरी को पीछा करके उनको धरदबोचा.
दोनों पड़ोस में रहते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं
जांच में सामने आया कि मुस्कान और देवेन्द्र दोनों ने सारोला कस्बे में पड़ोस में ही रहते हैं. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और वे शादी करना चाहते है. लेकिन उनके घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए उन्होंने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अपहरण की यह योजना बनाई. लड़की मुस्कान का कहना था कि उसने सोचा कि अपहरण की खबर सुनकर उसके पिता डर जाएंगे और उसे ढूंढेंगे नहीं. इस दौरान वे लोग कोर्ट में जाकर शादी कर लेंगे. लेकिन वो लोग अपने ही बुने जाल में फंस गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल महिला थाना पुलिस प्रेमी युगल से पूछताछ में जुटी हुई है.